Ajit Agarkar Removed From The Post Of Selector Amid Afghanistan Series

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले साल जनवरी में चेतन शर्मा को अध्यक्ष बनाते हुए 5 सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति नियुक्त की थी, लेकिन एक न्यूज़ चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के कारण चेतन शर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने पिछले साल के आखिरी कुछ महीनों में चयनसमिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था।

हालांकि, अब अजीत अगरकर की भी सेलेक्शन कमेटी से छुट्टी तय मानी जा रही है। उनके स्थान पर भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले खिलाड़ियों को चयनसमिति में जगह मिल सकती है। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Ajit Agarkar की चयनकर्ता पद से छुट्टी!

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के बीच बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस डाल सभी को चौंका दिया है। दरअसल, बोर्ड ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति में एक पद के लिए आवेदन मांगे हैं। हालांकि, नोटिस में यह बात स्पष्ट नहीं है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली मौजूदा 5 सदस्यीय समिति में से किसे बाहर किया जा रहा है, लेकिन अगरकर की जगह भी खतरे में नजर आ रही है।

आपको बता दें कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मौजूदा सेलेक्शन कमेटी में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ मौजूद हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलिल अंकोला चयन समिति से बाहर हो सकते हैं और इस समय उन्ही का विकल्प ढूंढा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने नवीन उल हक को दिखाई उसकी औकात, सामने की तरफ चौका ठोककर दिलाई हारिस राउफ की याद, VIDEO हुआ वायरल

भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

World Cup 2011
World Cup 2011

भारत को वर्ल्ड कप जीता चुका दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह या धाकड़ स्पिनर हरभजन सिंह कई बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में इन दोनों में कोई एक चयन समिति में शामिल हो सकता है। आपको बता दें कि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी है। वहीं, आदर्श उम्मीदवार को कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या फिर 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। इसके के अलावा आवेदन करने वाला व्यक्ति क्रिकेट से पांच साल पहले रिटायर होना चाहिए और पिछले पांच सालों में किसी भी चयन समिति का सदस्य न रहा हो। इतना ही नहीं चुने जाने वाले उम्मीदवारों को निजी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और फिर उनमें से एक योग्य व्यक्ति को चयन समिति में नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: नन्हें फैन की आँखों में आंसू, तो किसी ने पीटा माथा, 0 पर रोहित शर्मा को फिर आउट होता देख आपा खो बैठे

"