Ajit Agarkar Selected 15 Member Team Against Afghanistan

भारतीय टीम (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। इस दौरे के तुरंत बाद ही टीम इंडिया (Team India) को आयरलैंड के लिए तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने निकालना है। उस सीरीज के बाद भारत का शेड्यूल एकदम बिजी रहने वाला है। पहले एशिया कप 2023, तो फिर वर्ल्ड कप 2023 इसके बाद भारतीय टीम (Team India) की फिर से सामान्य सीरीज शुरू होगी। जिनमें सबसे पहला नाम अफगानिस्तान का बताया जा रहा है। लेकिन बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक बुड्ढों की टीम चुनने का फैसला लिया है और इसको लेकर जल्द ही ऐलान भी किया जाएगा।

अजीत अगरकर ने चुनी बुजुर्गों की टीम

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

आपको बताते चलें कि आईपीएल 2023 में कुछ उम्रदराज खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया। जिसमें पीयूष चावला, अमित मिश्रा, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन जैसे नाम भी शामिल हैं। आईपीएल के बाद फैंस भी इन सभी को एक आखिरी मौका देने के लिए सोशल मीडिया पर बीसीसीआई से गुहार लगाने लगे। अब बीसीसीआई ने तमाम फैंस की बात को भी सुन लिया है और टीम इंडिया (Team India) में इन खिलाड़ियों को आखरी मौके देने वाली है।

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भारतीय टीम में अब इन चारों को एक आखरी मौका देखकर नया एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले 40 वर्षीय अमित मिश्रा का नाम शामिल हैं। जिसके बाद 36 वर्षीय आर अश्विन, फिर 35 साल के अजिंक्य रहाणे और आखिर में तो 29 साल के पीयूष चावला को भी अफगानिस्तान के खिलाफ एक आखिरी चांस दिया जा रहा है। ये तमाम खिलाड़ी भी इस आखरी मौके के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।

इन खिलाड़ियों का भी नाम शामिल

Piyush Chawla
Piyush Chawla

गौरतलब है कि अफगानिस्तान एक कमजोर टीम है और उसे भारत की कोई छोटी-मोटी टीम भी हरा सकती है। ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) वर्ल्ड कप के तुरंत बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को बिजी नहीं करने वाले हैं। वह हार्दिक पांड्या के ही नेतृत्व में टीम इंडिया को भेजने वाले हैं। इस टीम में कुछ युवा चेहरों को भी स्थान दिया जाएगा। जिसमें आईपीएल के स्टार रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल रहने वाला है।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की 15 सदस्य वाली टीम:- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, आकाश मधवाल, शिवम मावी, संदीप सिंह और मोहित शर्मा।

 

इसे भी पढ़ें:- विराट-हार्दिक से भी कई गुना ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं रोहित शर्मा, एक दिन में कमाते हैं करोड़ों रूपये, जानकर आपका भी सिर चकरा जाएगा 

इंग्लैंड में 244 रन की पारी खेलते ही द्रविड़-रोहित और अगरकर के लिए पृथ्वी शॉ ने भेजा ये कड़ा संदेश

"