Shubman Gill: पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया सुपर 4 स्टेज से बाहर हो गई थी। मगर इस बार चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2023 के लिए ऐसी स्क्वाड चुनी है, जिसे हरा पाना विरोधियों के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है। रविवार को सेलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की।
हालांकि, टीम का ऐलान करते हुए एक बड़ी गड़बड़ हुई, जिसके चलते 7 मिनट तक कई क्रिकेट फैंस की जान हलक पर आ गई। आइये आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ और कौन है वो खिलाड़ी जिसके चयन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
टीम का ऐलान करते हुए बड़ी गलत

दरअसल, अजीत अगरकर और रोहित शर्मा की निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस, जो 1:30 बजे से शुरू होने वाली थी, उससे कुछ मिनट पहले खबर आई कि शुभमन गिल स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर बवाल मचाया। मगर 7 मिनट के बाद अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन के स्क्वॉड में होने की पुष्टि कर सभी को चौंका दिया।
इसके बाद तो फैंस चनयकर्ताओं के प्रति और ज्यादा आक्रामक हो गए। उनका कहना था कि 7 मिनट में ऐसा क्या हुआ कि एक खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया गया। कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि गिल को सिफारिश के आधार पर टीम में चुना गया है।
1.26pm – Shubman Gill is not there in Asia Cup 2023 squad.
1.34pm – Shubman Gill is there in Asia Cup 2023 squad. pic.twitter.com/y8bKYGaUUe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2023
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी हुई वापसी

एशिया कप 2023 के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हुई है। अय्यर मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं, जबकि केएल राहुल शुरूआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। अगरकर ने बताया कि राहुल को एनसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरने के दौरान एक अन्य चोट लगी थी, जिसके जल्द ठीक होने के आसार हैं।
वहीं, अगर केएल मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो उस स्थिति से निपटने के लिए संजू सैमसन को बतौर बैकअप प्लेयर टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज दौरे में धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को भी स्क्वाड में जगह मिली है।
एशिया कप 2023 के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा। बैक अप – संजू सैमसन।