Asia Cup 2023: रविवार को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया। सेलेक्शन मीटिंग के बाद कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी 17 खिलाड़ियों के नाम बताए। मगर इसी दौरान अगरकर ने एक बुरी खबर भी सुनाई, जिससे काफी भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया होगा।
अजीत ने बताया की एशिया कप की स्क्वाड में एक दिग्गज खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं है और वो टूर्नामेंट के कुछ शुरूआती मुकाबलों को मिस कर सकता है। साथ ही अगरकर ने बताया कि घायल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक प्लेयर टीम इंडिया के साथ श्रीलंका जाएगा। आइये आपको बताते हैं, कौन है यह खिलाड़ी, जिसकी चोट पर इतना बवाल मचा हुआ है।
यह खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा एशिया कप के कुछ मैच

अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केएल राहुल को फिरसे एक चोट लगी है और वे एशिया कप के शुरूआती कुछ मैचों से चूक सकते हैं। अगरकर ने साफ़ किया की यह चोट उनकी पुरानी चोट से जुडी हुई नहीं है, इसलिए उनके जल्दी फिट होने के आसार हैं। लेकिन अगर केएल फिट नहीं होते हैं, तो उस स्थिति से निपटने के लिए संजू सैमसन टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे। अगरकर ने कहा, ”
“केएल राहुल ने एनसीए में खेले प्रैक्टिस मैचों में अच्छी फिटनेस दिखाई है। वे एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। हमें उम्मीद है कि वह शुरुआती मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। हालांकि, उनको इस समय एक निगल है, लेकिन अच्छी बात यह है कि ये उनकी पुरानी इंजरी से जुड़ी नहीं है, जिसकी हाल ही में सर्जरी हुई थी। इस नई चोट के कारण वे एशिया कप 2023 के शुरूआती एक या दो मैच मिस कर सकते हैं।”
इसे भी पढ़ें:- एशिया कप में BCCI भेजेगी अपनी B टीम, शुभमन गिल को कप्तानी, तो रिंकू-यशस्वी सहित 7 खिलाड़ियों का डेब्यू
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल

भारत को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का अपना पहला मैच 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरा मैच 4 सितम्बर को नेपाल के खिलाफ खेलना है। अगर राहुल इन दोनों मुकाबलों को मिस करते हैं, तो फिर वे सुपर 4 स्टेज के मुकाबलों में खेलते नजर जाएगा, जहां भारत का क्वालीफाई करने लगभग तय है। सुपर 4 में भी भारत और पाकिस्तान का सामना हो सकता है। इतना ही नहीं अगर सब कुछ ठीक रहता है, फाइनल भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जहां फैंस को केएल राहुल के बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार रहेगा।
आईपीएल 2023 के दौरान हुए थे चोटिल

आपको बता दें कि केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के कारण वे आईपीएल के आधे सीजन और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्हें अपने पैर की सर्जरी करवानी पड़ी थी। केएल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 5 शतक भी निकले। वहीं, 47 टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने 13 अर्धशतकों और 7 शतकों की मदद से 2642 रन बनाए हैं। टी20 में भी राहुल के आंकड़े जबरदस्त हैं। उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2265 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें:- अगरकर ने कोहली से निकाली दुश्मनी, खास दोस्त को टीम इंडिया से किया बाहर, अब जल्द लेना पड़ेगा संन्यास