विमेंस आईपीएल के लिए कमेंटटर का हुआ ऐलान, वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा होंगे आमने-सामने

क्रिकेट के इतिहास का सबसे रोमांचक पन्ना यानि की महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन शनिवार (04 मार्च 2023) से शुरू होने जा रहा है। कल शाम को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले मैच के साथ इस लीग का आगाज होगा। इस पहले सीजन में कॉमेंट्री करने वाले दिग्गजों का भी ऐलान कर दिया गया है। इसमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि आपको कॉमेंट्री करते हुए आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद एक साथ पेनल में दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में दोनों के बीच एक विवाद भी खड़ा हुआ था।

अब यहाँ भिड़ेंगे आकाश और वेंकटेश

विमेंस आईपीएल के लिए कमेंटटर का हुआ ऐलान, वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा होंगे आमने-सामने

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा एक बार फिर से एक दूसरे के आमने-सामने हो गए थे। दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा भिड़ गए थे। बीते कुछ दिनों से ही दोनों पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बीच एक तीखी बहस जारी है। जिसे अब नया मंच मिलने जा रहा है।

खबर है कि अब ये दोनों दिग्गज महिला आईपीएल में एक कॉमेंट्री करने वाले हैं। WPL में कॉमेंट्री करने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में आकाश चोपड़ा (Akash Chopra), वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad), वेदा कृष्णमूर्ति, अंजुम चोपड़ा, पुनम राउत, रीमा मल्होत्रा, नताली जर्मनोस, केट क्रॉस, मेल जोन्स, जहीर खान और पार्थिव पटेल को भी शामिल किया गया हैं और ये तमाम दिग्गज क्रिकेटर स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर कमेंटेटर करते नजर आने वाले हैं।

यहाँ देख सकते हैं लाइव मैच

विमेंस आईपीएल के लिए कमेंटटर का हुआ ऐलान, वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा होंगे आमने-सामने

गौरतलब है कि गुरुवार (04 मार्च 2023) से शुरू होने जा महिला प्रीमियर लीग (WPL) में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं और पहला मैच मुंबई तथा गुजरात के बीच खेला जाएगा। वहीं आपको बताते चलें कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) के सभी मैचों के डिजिटल और टीवी प्रसारण के तमाम अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं। ऐसे में इस सीजन में होने वाले सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट आप भी वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 ONE’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ तथा ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर देख सकते हैं। इसके साथ-साथ इन सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी उपलब्ध रहेगी।

 

इसे भी पढ़ें:-

धोनी न ही गांगुली बल्कि भारत का ये कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं हारा कभी कोई टेस्ट मैच, कई शानदार रिकॉर्ड नाम है दर्ज

“किसी की [email protected]#& में दम नहीं मुझे बाहर कर दे”, केएल राहुल ने स्टिंग ऑपरेशन में कर दिया चौंकाने वाला खुलासा, हार्दिक-विराट की भी खोल डाली पोल