Alaska-Airlines-Planes-Door-Broken-At-An-Altitude-Of-16000-Feet-Video-Went-Viral

Alaska Airlines: अलास्का एयरलाइंस के हवा में उड़ते एक प्लेन के दरवाजे टूटने का वीडियो खासा वायरल हो रहा है। अमेरिका मे उस वक्त हड़कप मच गया, जब 16000 फीट की ऊँचाई पर अचानक विमान का दरवाजा टूट कर गिर गया। विमान में सवार 174 यात्री और क्रू मेंबर्स की सांसे अटक गई। अलास्का एयरलाएंस (Alaska Airlines) की बोइंग 737-मैक्स-9 विमान पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया के ओंटारियो जा रहा था। टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही विमान का इमरजेंसी दरवाजा हवा में टूटकर गिर गया। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वाकये में प्लेन के पीछे के बीच के केबिन एग्जिट डोर की दीवार गायब दिखाई दे रही है।

बीच आसमान में टूटा विमान का दरवाजा

बता दें कि शुक्रवार की रात अलास्का एयरलाइंस (Alaska Airlines) की फ्लाइट संख्या 1282 पोर्टलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पोर्टलैंड से कैलिफ़ोरिनिया के ओन्टारियो के लिए रवाना हुई थी। उड़ान भरने के कुछ वक्त बाद ही इस बोइंग 737-900/-9MAX प्लेन की खिड़की का एक बड़ा हिस्सा और खाली सीट बीच हवा में बाहर आ गया। इस वजह से प्लेन में सवार एक बच्चे की शर्ट फट गई। वहीं कुछ पैसेंजर के फोन भी हवा में उड़ गए। हालांकि, बच्चे की मां ने उसे प्लेन से बाहर गिरने से बचा लिया। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलांइस ने इस घटना के बाद बोइंग 737-9 के सभी विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है।

अमेरिका में बड़ा एक्शन

16000 फीट ऊँचाई पर बीच आसमान में टूटा प्लेन का दरवाजा, सीट उड़ी हवा में, 174 यात्रियों ने पास से देखी मौत, Video वायरल 

अलास्का एयरलाइंस (Alaska Airlines) के बोइंग 737-9 मैक्स विमान में हुए इस हादसे के बाद अमेरिका ने बड़ा एक्शन लिया है। अमेरिका में बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। इस घटना के बाद भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने भी घरेलू एयरलाइनों को अपने बेड़े में शामिल बोइंग 737 मैक्स विमानों की तुरंत जांच का आदेश दिया है। विमान कंपनियों को फ्लाइट की इमरजेंसी एग्जिट गेटों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

बोइंग का विवादों से रहा है नाता

16000 फीट ऊँचाई पर बीच आसमान में टूटा प्लेन का दरवाजा, सीट उड़ी हवा में, 174 यात्रियों ने पास से देखी मौत, Video वायरल 

बता दें कि बोइंग 737 मैक्स विमान को साल 2015 में तैयार किया गया था। साल 2017 में फेडरल एविएशन अथॉरिटी ने इसे मंजूरी दी थी। जिसके बाद ये सबसे पॉपुलर एयरक्राफ्ट बन गया। इस पॉपुलर विमान के साथ कई हादसे भी हुए। साल 2018 में इंडोनेशियाई एयरलाइन के तहत उड़ान भरते वक्त बोइंग विमान हादसे का शिकार हो गया। इसमें 189 लोगों की मौत हो गई। मार्च 2019 में बोइंग 737 मैक्स प्लेन क्रैश हुआ, जिसमें 157 लोगों की मौत हो गई। अलास्का एयरलाइंस (Alaska Airlines) ने जिसके बाद बोइंग विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद साल 2020 में कंपनी को फिर से उड़ान की इजाजत मिली।

ये भी पढ़ें: ‘एनिमल’ की सक्सेस पार्टी में 14 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक हुए रणबीर कपूर, आलिया के सामने किया किस, वायरल VIDEO

IND vs AFG सीरीज से पहले इस खूंखार ओपनर ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, बनने जा रहा है कोच!

"