All-Out-For-22-7-Players-Out-On-0-The-Whole-Team

ALL Out For 22: क्रिकेट का खेल जितना रोमांचक और यादगार लम्हों से भरा हुआ है, उतना ही कभी- कभी यह मजाकिया और शर्मनाक पलों का गवाह भी बन जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा तब देखने को मिला जब एक मैच में पूरी टीम महज 22 रनों के स्कोर पर सिमट (ALL Out For 22) गई। तो आइए आपको बताते है, इस मैच के बारे में विस्तार से….

22 रन पर बिखरी पूरी टीम

All Out For 22
All Out For 22

दरअसल यह किस्सा साल 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान का है। जहां स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड देखने को मिला। इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू गेंदबाजों के सामने तास के पत्तों की तरह बिखर गई।

इस दौरान स्कॉटलैंड की पूरी टीम महज 22 रनों पर ऑल आउट (ALL Out For 22) हो गई। सबसे हैरानी की बात तो यह रही कि उनके सात बल्लेबाज तो अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुए ओपनर, गिल और यशस्वी का कटा पत्ता

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ढाया कहर

इस मैच के हीरो रहे गैरी पुटलैंड और कैमरन हकेट, जिन्होंने गेंद से कहर बरपाया। पुटलैंड ने 9 ओवर में 3 मेडन डाले, और 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। वही हकेट की बात करें तो उन्होंने 8 ओवर में से 5 मेडन डाले, जिसमें 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

इसके अलावा स्टीव ओ’कीफ ने 2.3 ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 2 विकेट झटके। तीनों गेंदबाजों ने इतनी सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की कि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पाए।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

स्कॉटलैंड द्वारा दिए गए(ALL Out For 22)  23 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैदान पर उतरे और बिना कोई विकेट गंवाए महज़ 3.5 ओवर में 23 रन बना डाले। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। कप्तान टिम पेन और उनके साथी बल्लेबाज़ ने बेहद सहज तरीके से रन पूरे कर दिए।

स्कॉटलैंड अंडर-19 का यह 22 रन का स्कोर उनके अंडर-19 क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर माना जाता है। यह मैच आज भी क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक उदाहरण है कि जब टीम का आत्मविश्वास टूट जाता है तो चाहे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही क्यों न हो, पूरा दल बुरी तरह ध्वस्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा करारा झटका, एशिया कप से पहले स्टार बल्लेबाज चोटिल होकर टीम से हुआ बाहर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...