“वो खुदको भले ही अनलकी कहें, लेकिन उनमें..” एलिसा हिली ने Harmanpreet Kaur को लगाई लताड़∼
साउथ अफ्रीका में चल रहे वीमेंस T20 वर्ल्ड कप में बीते दिन टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। कंगारओं ने यह मुकाबला 5 रन से जीतकर भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस हार के बाद टीम इंडिया की सराहना के साथ-साथ आलोचना भी खूब हो रही है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) के रन आउट की जमकर चर्चा हो रही है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सहित तमाम लोगों ने हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) के डिस्मीसल को लेकर उन्हें खरी खोटी सुनाई है। इसी कड़ी में खुद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की तबियत से क्लास लगाई है।
बेहद साधारण प्रयास
टीम इंडिया 2018 से लगातार तीसरी बार T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल या फाइनल से बाहर हुई। मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि शायद भारत यह मैच आसानी से जीतने में कामयाब हो जाएगा। टीम इंडिया की जेमिमा रोड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) के बीच 4 विकेट के लिए शानदार साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद जेमिमा खराब शॉट खेलकर चलती बनी। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी दुर्भाग्यशाली रही और रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाया।
इस रन आउट को लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है। कुछ लोगों ने उनके प्रयास को बेहद साधारण बताया। कुछ लोगों ने कहा कि हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) दूसरा रन लेने के दौरान बेहद धीमी गति से दौड़ रहीं थीं।
“उसकी तकनीक ही गलत”
"Harmanpreet can say all she likes that it was so unlucky." 👀
For all young cricketers wanting to learn the value of staying alert on the field, listen to Alyssa Healy.
100% correct.👍 pic.twitter.com/Uu46ggwiQ6
— ABC SPORT (@abcsport) February 26, 2023
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिसा हिली ने हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) की तकनीक पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत ने खेल की इंटेसिटी को नहीं समझा। हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) ने मैच के बाद इंटरव्यू में इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) द्वारा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में इस तरह के साधारण प्रयास के लिए हिली ने उनको जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा,
“ये बस एक विचित्र घटना थी। हरमनप्रीत कह सकती है कि ये इतना दुर्भाग्यपूर्ण था। आखिर में, वो पीछे रह गईं और वो शायद क्रीज को पार कर सकती थी, अगर वो वास्तव में प्रयास करती।”
“ये वास्तव में अजीब है। बेलिंडा क्लार्क ने मुझे मैसेज किया और कहा- गिल्ली उड़ाने के लिए शाबाश और ये काफी दिलचस्प है क्योंकि मैं वास्तव में उस तरह के परिदृश्य में बेल्स को नहीं गिराती हूं। मुझे लगता है कि ये समय की बर्बादी है और मुझे ही उन्हें वापस लगाना होगा। तो, ये थोड़ी परेशानी है। लेकिन किसी कारण से, मुझे बेल्स को हटाने की जरूरत महसूस हुई और ये एक विचित्र पल की तरह था जहां मैंने अंपायर की ओर देखा और कहा, मुझे लगता है कि वो आउट हो गई है। और मुझे भी लगा कि ये मैच खत्म हो गया है।”
मैच की सूरत ही बदल गई
15वें ओवर में जॉर्जिया वेयरहैम की डिलीवरी को स्क्वायर-लेग और डीप मिड-विकेट के बीच स्वीप करने के बाद, हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) ने सिंगल पूरा किया और फिर दूसरे रन के लिए दौंड़ी। इस दौरान बेथ मूनी ने बाउंड्री बचाई और गेंद को समय पर विकेटकीपर हीली की ओर फेंका।
दूसरा रन लेते समय हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) का बल्ला पिच में अटक गया और तब तक हीली ने गेंद विकेट पर दे मारी। इस विकेट के गिरते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की मैच में एक बार फिर वापसी हुई और आखिरकार टीम इंडिया 5 रन पीछे रह गई। इस हार के बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का भारत का सपना चकनाचूर हो गया।