Alzarri Joseph : आईपीएल सीजन 16 में कल मंगलवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल के बीच मैच खेला गया । ये मैच दोनो ही टीमों के लिए इस सीजन का दूसरा मैच था गुजरात टाइटंस को जहां पहले मैच में जीत हासिल हुआ था वहीं दिल्ली कैपिटल को लखनऊ के हाथो हार का सामना करना पड़ा था । इस मैच में भी गुजरात टाइटंस ने अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए दिल्ली कैपिटल को हरा दिया । इस मुकाबले में पहले पारी के दौरान एक ऐसा समय भी आया जब अभिषेक पोरेल के हेलमेट पर गेंद लगने के कारण मैच को रोकना भी पड़ा ।
आईपीएल में अभिषेक पोरेल ने किया डेब्यू
बंगाल क्रिकेट से तालुक रखने वाले अभिषेक पोरेल एक विकेटकीपर बल्लेबाज है , कल गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हे दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दिया । बता दे दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत के जगह पर अभिषेक पोरेल को दिल्ली कैपिटल ने अपने टीम में शामिल किया है । अभिषेक पोरेल ने अपने डेब्यू मैच में 12 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 2 शानदार छक्का के मदद से 20 रनो के पारी खेली । लेकिन उनके इस छोटे से पारी के दौरान एक बार उन्हे चोट भी लग गई ।
छक्के खाने के बाद Alzarri Joseph ने लिया बदला
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) 🇮🇳 (@JalaluddinSark8) April 4, 2023
दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच कल खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई । पहली पारी के 11वे ओवर के दौरान गुजरात टाइटंस ने गेंद अलजर्री जोसेफ को थमाया जिसके चौथे गेंद पर अभिषेक पोरेल ने एक शानदार छक्का जड़ दिया । लेकिन इसके अगले ही गेंद पर अलजार्री जोसेफ ने वापसी करते हुए एक शॉर्ट गेंद डाला जो सीधे अभिषेक पोरेल के हेलमेट से जा लगा । हेलमेट में लगते साथ ही मैच को बीच में ही रोकना पड़ा और फिजियो को मैच के बीच में आना पड़ा और उनके जांच के बाद फिर एक बार मैच शुरू हुआ ।
Alzarri Joseph ने झटके 3 विकेट
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अलजर्री जोसेफ पिछले साल भी गुजरात टाइटंस के लिए टॉप गेंदबाज रहे थे जिसके कारण उनसे इस साल भी टीम के मैनेजमेंट को काफी ज्यादा उम्मीद थी जिसपर गेंदबाज अभी तक खड़े होते हुए नजर आ रहे है । चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में भी उन्होंने 4 ओवर में मात्र 33 रन देकर 2 विकेट झटका था , वहीं कल खेले गए दिल्ली के खिलाफ उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 3 विकेट झटक लिया ।