KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में दिग्गज आर अश्विन के साथ कई विषयों पर बातचीत किया। इस दौरान दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) ने केएल राहुल से जेंटलमैन खिलाड़ी को लेकर एक सवाल पूछा। जिस पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 4 खिलाड़ियों का नाम लिया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के 4 सज्जन खिलाड़ियों को सूची में तीन भारतीय खिलाड़ियों के साथ – साथ एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है। आगे हम उन चारों खिलाड़ियों के बाड़े में बताने वाले है।
KL Rahul ने इन 4 खिलाड़ियों को बताया जेंटलमैन
आर अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एवं आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी कर रहे केएल राहुल से सवाल पूछा कि, जेंटलमैन क्रिकेटर के रूप में सबसे पहले कौन याद आता है? इस पर केएल राहुल ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni),मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन (Kane Williamson) का नाम भी लिया। इसके साथ ही केएल राहुल ने यह भी बताया की उन्हें हर कोई सज्जन लगता है। उनके अनुसार कौन जेंटलमैन नही है यह कहना मुश्किल हो सकता है।जिसके बाद से केएल राहुल के इस बयान की चर्चा फैंस के बीच बहुत तेजी से हो रही है।
यह भी पढें: ‘हमारे लिए कुछ ज्यादा….’ दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बौखलाए पैट कमिंस, कह डाली ढेड़ी बात
IPL 2024 में इस तरह रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की अगुवाई करते हुए 7 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 40.86 की एवरेज से 286 रन बनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकोय पारी खेली है,हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध खेली गई 82 रनों की पारी बहुत प्रभावी रही थी। इस इनिंग्स के बाद फैंस ऐसी संभावना व्यक्त कर रहे है की केएल राहुल जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में शामिल हो सकते है।
यह भी पढें : “T20 बदल रहा है…”, ट्रेविस हेड ने बताया SRH के हर बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने का राज, टीम इंडिया को दिखाया आईना