Rohit Sharma : आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम मुंबई इंडियंस में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आ रहे है और इस सीजन में बल्ले के साथ वह बहुत बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान पंजाब किंग्स एवं मुंबई इंडियंस के बीच 18 अप्रैल को मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक पॉडकास्ट शो में बीसीसीआई द्वारा आईपीएल में लागू किए गए एक बड़े नियम से असहमति जताई है। जिसके बाद से उनके बयान की चर्चा फैंस के बीच खूब हो रही है।
Rohit Sharma ने BCCI के नए नियम से जताई असहमति

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 (IPL 2204) में अपने टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलते हुए रंग में नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने एक पॉडकास्ट शो में बीसीसीआई द्वारा आईपीएल में लागू किए गए इम्पैक्ट खिलाड़ी के नियम को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसकी चर्चा फैंस के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच खूब हो रही है। रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम पर बातचित करते हुए कहा की,,
“मैं इम्पैक्ट प्लेयर रूल का बड़ा प्रशंसक नहीं हूँ,यह ऑलराउंडर खिलाड़ियों को पीछे रखेगा। अंततः क्रिकेट 11 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है न की 12 खिलाड़ियों के साथ। इसे मनोरंजन बनाने के लिए आप बहुत कुछ निकाल रहे है। जैसे शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों को गेंदबाजी नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें : ‘हमारी टीम ने बहुत ही घटिया..’, शर्मनाक हार के बाद शुभमन गिल ने झाड़ा पल्ला, इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा
IPL 2024 में कर रहे शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहतरीन लय में दिख रहे है। उन्होंने इस सीजन में 6 मैचों की 6 पारियों में 52.20 की औसत से 262 रन बनाए है। इस दौरान 105 रनों की एक नाबाद शतकीय पारी खेली है,वहीं उनके बल्ले से आईपीएल 2024 में 28 चौके और 15 छक्के निकले है।
ऐसा रहा है आईपीएल करियर

अगर हम भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें तो आईपीएल के सबसे सफल कप्तानी में से एक रहे मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन किया है। इनके नाम 249 आईपीएल मैचों में 30.10 की औसत से 6472 रन है,आईपीएल में इनके बल्ले से 2 शतक और 42 अर्धशतक निकले है।
यह भी पढ़ें : ‘हम अब नहीं रु….’ गुजरात टाइटंस को रौंदने के बाद ऋषभ पंत ने भरी हुंकार, चैंपियन बनने की खाई कसम