Amit mishra:आईपीएल के 16वे संस्करण में सोमवार को आरसीबी और लखनऊ की टीम एक दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आ रही है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उनका यह फैसला उन्हीं के खिलाफ भारी पड़ गया क्योंकि विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। इस दौरान विराट बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे और बहुत तेजी से उन्होंने अर्धशतक बना लिया लेकिन आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे अमित मिश्रा की फिरकी में वह आउट हुए और उसके बाद अमित मिश्रा ने जो किया वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी में फंसाया विराट कोहली को
विराट कोहली लखनऊ के खिलाफ पहली गेंद से ही शानदार लय में खेल रहे थे और उन्होंने जिस अंदाज में शुरुआत की थी उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह आज इस मुकाबले में शतक बनाकर वापस लौटेंगे। पावरप्ले के दौरान विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 50 रनों के पार पहुंचा दिया और 12वें ओवर तक जब विराट कोहली क्रीज पर रह गए तब ऐसा लगने लगा जैसे इस मुकाबले में वह शतक बनाकर ही वापस लौटेंगे लेकिन आइए आपको दिखाते हैं इस ओवर में अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने आकर कैसे पहले तो विराट कोहली को अपनी फिरकी में फसाया और उसके बाद ऐसा रिएक्शन दिया जिससे विराट कोहली नाराज हो सकते हैं।
विराट को आउट करने के बाद अमित मिश्रा ने दिया ऐसा रिएक्शन देखें वीडियो में
https://twitter.com/RizwanA18226511/status/1645440060152741889?t=Z34Mj7P7Lac8OKpExdI9Rg&s=19
लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली ने चार चौकों और चार छक्कों की मदद से मात्र 44 गेंदों में शानदार 61 रन बनाए। आउट होने से पहले उन्होंने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी थी। विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्हें रोकना लगभग नामुमकिन लग रहा था लेकिन अमित मिश्रा (Amit Mishra) की शॉर्ट बॉल पर मिडविकेट के ऊपर से मारने के प्रयास में विराट कोहली स्टोइनिस को कैच थमा बैठे और इस दौरान अमित मिश्रा ने उन्हें आउट करने के बाद जो रिएक्शन दिया वह लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि जैसे ही विराट कोहली मैदान छोड़ रहे थे तब उस दौरान अमित मिश्रा ने अपने दोनों हाथों से विराट को आउट करने का जश्न मनाया।