Mumbai Indians : हाल ही मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके एक गेंदबाज ने ओनलीफैन्स नाम की वेबसाईट पर अपना अकाउंट बनाया था। जिसके बाद से वह चर्चा में छाए हुए है, उनके अनुसार वह इस प्लेटफार्म का उपयोग अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए करेंगे। अब उस धाकड़ खिलाड़ी को लेकर एक नया मामला सामने आया है, अपने इस शौक के चलते उन्हे एक छोटा बैन झेलना पड़ा। स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का भी प्रतिनिधित्व किया है।
स्टार क्रिकेटर पर बोर्ड ने कसा शिकंजा

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे है, वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) है। जिन्होंने 5 दिनों पहले ही ओनलीफैन्स पर अकाउंट बनाया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपना अकाउंट व इस वेबसाईट का लोगों द हंड्रेड लीग के दौरान अपने बल्ले पर लगाकर प्रमोट करना चाहते है। सामने आई खबरों के मुताबिक स्टार खिलाड़ी के अनुरोध को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खारिज कर दिया है। दरअसल ईसीबी का यह मानना है की यह लोगों ‘परिवार अनुकूल’ नहीं है, इस वजह से खारिज कर दिया गया है।
English cricketer Tymal Mills is banned from promoting his Only Fans account during matches in a league called The Hundred, per @BBCSport
Mills announced his partnership with Only Fans on August 4, saying he wanted to give fans a personal look into his life as a pro cricketer pic.twitter.com/qh18ULooHN
— Jomboy Media (@JomboyMedia) August 12, 2025
मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए खेल चुके है आईपीएल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दुनियाँ की सबसे प्रसिद्ध लीग आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) का प्रतिनिधित्व कर चुके है। आईपीएल 2017 में इन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए इस लीग में अपना डेब्यू किया था। इस दौरान 5 मैचों में 5 विकेट लिए। वहीं आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हे अपने स्क्वाड में शामिल किया था, इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W….., क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा! 6 गेंद पर गिर गए 6 विकेट
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल चुके इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो धाकड़ खिलाड़ी ने 16 टी20ई मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान धाकड़ खिलाड़ी ने 16 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट लिए है, 27 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। अंतिम बार 2023 में इन्होंने इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, उसके बाद से यह टीम से बाहर चल रहे है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें