Andhra Pradesh Boy Scored 147 Runs For New Zealand Against Nepal In U19 World Cup

U19 World Cup: साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 विश्व कप के तहत बीते दिन न्यूजीलैंड और नेपाल के बीच मुकाबला खेला गया। कीवी टीम ने इस (U19 World Cup) मैच को 64 रनों से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 302 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से भारतीय मूल के आंध्र प्रदेश में जन्मे बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेली। इस बड़े लक्ष्य के जवाब में नेपाल की टीम 238 रन ही बना सकी। आइए विस्तार से मैच का हाल जानें।

आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज ने मचाया बल्ले से धमाल

U19 World Cup
U19 World Cup

अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) में रविवार 22 जनवरी को न्यूजीलैंड और नेपाल एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और कीवियों के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते उतरी न्यूजीलैंड के लिए उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। वहीं इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने 125 गेंदों में 147 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए। इन पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने नेपाल के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक ही नहीं बल्कि सानिया मिर्जा भी दे चुकी है धोखा, इस गैर मर्द के साथ प्राइवेट तस्वीरें हुई वायरल!

नेपाल को मिली U19 World Cup में करारी हार

U19 World Cup
U19 World Cup

न्यूजीलैंड द्वारा बीते दिन अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) में मिले 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंन शून्य के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके तुरंत बाद उन्हें दूसरा झटका लगा तब उनका स्कोर महज 18 रन ही था। इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े सलामी बल्लेबाज अर्जुन कुमल ने गजब के धैर्य का परिचय देते हुए 104 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्हें छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। आखिर में उनकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 238 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने 64 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। आंध्र प्रदेश के स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, रोहित-कोहली दोनों को मिली जगह, हार्दिक-सूर्या बाहर

"