Virat Kohli के शानदार शतक के बाद पत्नी Anushka Sharma ने किया बड़ा खुलासा, खुद शेयर करके बताई बात
विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया का वो सितारा जो जब चमकता है तो उसकी रोशनी में पूरी दुनिया ही सराबोर हो जाती है। किंग कोहली ने अहमदाबाद में चल रहे मैच में वो करिश्मा कर दिखाया जिसका सपना लगभग सभी क्रिकेटर देखा करते हैं। विराट कोहली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे आखरी टेस्ट के चौथे दिन सेंचुरी ठोक हाहाकार मचा दिया। इस शतक के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का भी उन पर खूब प्यार उमड़ आया है।
अनुष्का ने शेयर किया प्यारा सा वीडियो
चौथे दिन की सुबह से ही लय में दिखे विराट कोहली को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना पूरा का पूरा जोर लगा दिया, मगर इसके बाद भी वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे तथा शाम होते-होते विराट दोहरे शतक के करीब भी पहुंच गए। विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी देख यह लगने लगा था कि वे डबल सेंचुरी ठोक ही देंगे। लेकिन आखिरकार 179 वें ओवर में वे स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वे आउट हो गए।
लेकिन आउट होने के बाद भी वे शायद निराश नहीं होंगे क्योंकि उनकी इस पारी से उन्होंने अपनी पत्नी का दिल जो जीत लिया है। उनकी इस पारी की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी मुरीद हो गई हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के अकाउंट से कोहली का एक वीडियो शेयर किया और एक ‘दिल’ का एमोजी सेट करके लिखा, “इस तरह संयम के साथ खेलना, मुझे हमेशा प्रेरित करता है” वीडियो में कोहली अनुष्का की दी गई अंगूठी को किस भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अपना ही रिकॉड तोड़ जड़ा 75वां शतक
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे बड़ा स्कोर है। विराट ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 169 रनों की हाईयस्ट पारी खेली थी, मगर 170 रन बनाते ही विराट कोहली ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेलकर सचिन तेंडुलकर के महारिकॉर्ड के ओर करीब पहुँच चुके हैं। दरअसल सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक ठोक रखे हैं, वहीं इसी शतक के साथ ही विराट कोहली ने भी अब इंटेरनेशनल क्रिकेट में 75वां शतक जड़ दिया है।
इसे भी पढ़ें:-