Age fraud: आजकल लोग अपनी फिटनेस को लेकर इतने एक्टिव हैं कि कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. कुछ दिन पहले आईपीएल 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा दिखाने वाले वैभव सूर्यवंशी पर उम्र धोखाधड़ी (Age fraud) के आरोप लग रहे हैं.
लेकिन अब एक और खिलाड़ी का एज फ्रॉड मामले में नाम सामने आया है। आइए जानें कौन हैं टीम इंडिया का ये खिलाड़ी……
वैभव सूर्यवंशी का ‘उम्र धोखाधड़ी’ विवाद
Vaibhav Suryavanshi (born 27 March 2011) is an Indian cricketer who plays for Bihar cricket team.
The age is 13 Which is not true here is the interview he gave last year pic.twitter.com/Y1t7Ovw6fX— S T R A N G E R ™ (@safrikahammad) November 25, 2024
बता दें की साल 2023 में वैभव सूर्यवंशी ने बेनीपट्टी हाई स्कूल में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था. यह वीडियो आज भी यूट्यूब पर मौजूद है. इसमें जब वैभव से उनकी उम्र के बारे में पूछा जाता है तो वह बता रहे हैं कि सितंबर में वह 14 साल के हो जाएंगे.
ये वायरल वीडियो 2 साल पुराना है, इसलिए प्रशंसक उन पर उम्र धोखाधड़ी (Age fraud) का आरोप लगा रहे हैं. क्योंकि इसके अनुसार, आने वाले सितंबर में उनकी उम्र 16 साल हो जाएगी.
इस खिलाड़ी पर भी लगा Age fraud का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगाल क्रिकेट ने दावा किया है कि मोहम्मद शमी की आधिकारिक उम्र 34 साल है लेकिन वह 40 साल के करीब हैं. फिलहाल ये बातें सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में ही सामने आई हैं. फिलहाल इस मामले पर न तो शमी ने और न ही बीसीसीआई ने कोई बयान दिया है.
इन ऐज फ्रॉड (Age fraud) के आरोपों में कितनी सच्चाई है और बोर्ड इस पर संज्ञान लेगा या नहीं। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अगर यह खबर शमी तक पहुंचती है तो वह क्या कदम उठाते हैं.
शमी मुश्किलों में घिरे
मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने फिटनेस का हवाला दिया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने उनसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में शामिल होने का अनुरोध किया था. लेकिन शमी ने जाने से मना कर दिया क्योंकि उनका शरीर पूरी तरह से तैयार नहीं था.
वह वाइट बॉल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे और 6 महीने बाद भी वह टेस्ट मैच के कार्यभार के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाए हैं. इसके अलावा वह खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं. इन्हीं वजहों से बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है।