Sarfaraz Khan: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में सरफराज खान को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन इसके बावजूद भी माना जा रहा है कि इस भारतीय बल्लेबाज की आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार एंट्री हो सकती है जो उनके लिए किसी सपने से काम नहीं है.
दरअसल आईपीएल की शुरुआत होने से महज कुछ ही दिन पहले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की किस्मत चमक चुकी है क्योंकि उनकी टीम का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है जिनकी जगह पर वह टीम में मौका पाने के दावेदार नजर आ रहे हैं.
Sarfaraz Khan इस टीम में आएंगे नजर
आईपीएल शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो गया जहां देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान मिचेल मार्श को इस बार लखनऊ की टीम ने खरीदा था लेकिन इससे पहले वह चोटिल हो गए हैं और आईपीएल (IPL 2025) में उनका खेलना काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है.
ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी जगह पर लखनऊ की टीम इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल कर सकती है और सरफराज खान इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इस बार देखा जाए तो फ्रेंचाइजी ने कप्तान ऋषभ पंत को मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया है जिनके लिए यह सीजन बहुत ही शानदार होने वाला है.
ऐसा है IPL में प्रदर्शन
लखनऊ की कप्तानी इस वक्त ऋषभ पंत के पास है और सरफराज खान से उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है क्योंकि दोनों पहले भी आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में सरफराज खान के घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ की पिच पर सरफराज को आजमाया जा सकता है.
आईपीएल (IPL 2025) के नियम के मुताबिक अगर टीम का कोई खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो फ्रेंचाइजी उसके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है. ऐसे में सरफराज खान लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ आईपीएल 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं. आईपीएल में सरफराज खान ने कुल 40 मैच खेले हैं जिस दौरान उन्होंने 441 रन बनाए हैं.
Read Also: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 हुई फिक्स, एक साथ 8 ऑलराउंडर्स को मिला मौका