Arjun Tendulkar: देवधर ट्रॉफी में बीते दिन सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच मुकाबला खेला गया। साउथ जोन ने इस मुकाबले को 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले खेलकर सेंट्रल जोन की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 261 रन बनाए थे। उनकी टीम की तरफ से यश दुबे ने सबसे अधिक 77 रनों की पारी खेली। वहीं साउथ जोन की तरफ से युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
साउथ जोन ने सेंट्रल जोन को 7 विकेटों से हरा दिया

सेंट्रल जोन और साउथ जोन की टीमें कल देवधर ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस जीता था सेंट्रल जोन की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी सेंट्रल जोन की टीम अपने पूरे 50 ओवर में 261 रन बना सकी। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ जोन की तरफ से साईं सुदर्शन ने शानदार शतक लगाया। इस युवा खिलाड़ी ने 136 गेंदों का सामना करके 132 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर साउथ जोन की टीम ने मुकाबले को 3 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।
अर्जुन तेंदुलकर ने देवधर ट्रॉफी में मचाया आतंक

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पर्दापण किया। यह उनके पिता के लिए काफी गौरव का क्षण था। सचिन स्वयं इस दिन स्टेडियम में मौजूद थे और अपने बेटे की हौसलाफजाई कर रहे थे। इसी बीच कल देओधर ट्रॉफी में खेलते हुए अर्जुन ने (Arjun Tendulkar) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अपनी टीम को विजय दिलाई। बाएं हाथ के इस तेंज गेंदबाज ने 10 ओवर में 65 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने इससे पहले वाले मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया था।
यहां देखें वीडियो:
South Zone bowlers on 🔝
Arjun Tendulkar gets the well-set Yash Dubey O.U.T 👏
Central Zone reach 192/7 with less than 7 overs to go!
Live Stream 📺 – https://t.co/M03oZDsf3j
Follow the match – https://t.co/2PNA0GOiLC#DeodharTrophy | #CZvSZ pic.twitter.com/A89p9LXvA0
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 1, 2023