Arjun Tendulkar Heroic Performance In Deodhar Trophy 2023

Arjun Tendulkar: देवधर ट्रॉफी में बीते दिन सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच मुकाबला खेला गया। साउथ जोन ने इस मुकाबले को 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले खेलकर सेंट्रल जोन की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 261 रन बनाए थे। उनकी टीम की तरफ से यश दुबे ने सबसे अधिक 77 रनों की पारी खेली। वहीं साउथ जोन की तरफ से युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

साउथ जोन ने सेंट्रल जोन को 7 विकेटों से हरा दिया

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

सेंट्रल जोन और साउथ जोन की टीमें कल देवधर ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस जीता था सेंट्रल जोन की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी सेंट्रल जोन की टीम अपने पूरे 50 ओवर में 261 रन बना सकी। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ जोन की तरफ से साईं सुदर्शन ने शानदार शतक लगाया। इस युवा खिलाड़ी ने 136 गेंदों का सामना करके 132 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर साउथ जोन की टीम ने मुकाबले को 3 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: विश्वकप 2023 के लिए अजित अगरकर ने चुनी 15 सदस्यीय घटिया टीम इंडिया, 4 बूढे़ खिलाड़ियों की हुई एंट्री, 8 फिसड्डी को दी जगह

अर्जुन तेंदुलकर ने देवधर ट्रॉफी में मचाया आतंक

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पर्दापण किया। यह उनके पिता के लिए काफी गौरव का क्षण था। सचिन स्वयं इस दिन स्टेडियम में मौजूद थे और अपने बेटे की हौसलाफजाई कर रहे थे। इसी बीच कल देओधर ट्रॉफी में खेलते हुए अर्जुन ने (Arjun Tendulkar) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अपनी टीम को विजय दिलाई। बाएं हाथ के इस तेंज गेंदबाज ने 10 ओवर में 65 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने इससे पहले वाले मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया था।

यहां देखें वीडियो:

भारत की धरती पर आकर बैजबॉल खेलेगी इंग्लैंड, टीम इंडिया को इन कड़े शब्दों पर बेन स्टोक्स ने दी खुली चुनौती