Arjun Tendulkar:मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच IPL के 16वे सीजन में 31वा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। रोहित शर्मा का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ जब तीसरे ओवर में उनके गेंदबाज कैमरन ने मैथ्यू शार्ट को आउट करके पवेलियन भेज दिया। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भी बहुत शानदार गेंदबाजी करते नजर आए और और पावरप्ले के बाद जब रोहित शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी पर लगाया तब अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने शानदार कमाल दिखाया।
अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल
मुंबई इंडियंस और पंजाब के बीच चल रहे मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में अपनी पारी के दूसरे ओवर में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)जब गेंदबाजी करने आए तब उन्होंने ऐसी शानदार यॉर्कर गेंद की जिसका जवाब पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन के पास भी नहीं था और वह उनकी गेंद पर चारों खाने चित हो गए। हालांकि अर्जुन के इस ओवर से पहले प्रभसिमरन बहुत शानदार तरीके से खेल रहे थे और उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में शानदार 26 रन बनाए थे।
सचिन तेंदुलकर हुए बेटे की गेंदबाजी से खुश
मुंबई इंडियंस और पंजाब के बीच चल रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स की स्थिति मुंबई के खिलाफ बेहद मजबूत नजर आ रही है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 8 विकेट खो कर 214 रन बनाए है। हालांकि इस मुकाबले की शुरुआत मुंबई इंडियंस ने शानदार तरीके से की और खास कर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)ने जिन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में शानदार गति से यॉर्कर फेंकी। इस गेंद पर उन्हें पंजाब के सलामी बल्लेबाज का विकेट में मिल गया और इसी वजह से रोहित शर्मा भी अर्जुन तेंदुलकर को खूब शाबाशी देते नजर आए। रोहित शर्मा ने बहुत भरोसे के साथ अर्जुन तेंदुलकर को इस ओवर में गेंदबाजी सौंपी थी और अर्जुन ने उनके जब इस फैसले को सही साबित किया। स्टैंड में मौजूद उनके पिता सचिन तेंदुलकर भी इस विकेट पर खुशी से झूम उठे और अपने बेटे की गेंद की तारीफ करते नजर आए।
अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार यॉर्कर पर किया बोल्ड
This is pure brilliant fast bowling from Arjun Tendulkar. He’s getting sharper with each spell he’s bowling. ❤️
This is such a lovely delivery to bring a smile on his father’s face on the occasion of 25 beautiful years of that memorable Desert Storm. 🧡pic.twitter.com/ejJGCMlBnb
— North Stand Gang – Wankhede (@NorthStandGang) April 22, 2023