हमने ऐसा सीक्रेट प्लान बनाया था, मैन ऑफ द मैच बनने वाले अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा

Arshdeep Singh : आईपीएल सीजन 2023 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिन का पहला मुकाबला खेला गया जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को डकवर्थ लुईस मैथड के कारण 7 रनो से हार का सामना करना पड़ा । इस मैच के 17वे ओवर के शुरुवात से पहले ही बारिश होनी गई जिससे मैच दुबारा चालू नहीं हो पाया । इस मैच में अर्शदीप सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए जिन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

भानुका और शिखर धवन के पारियों के मदद से पंजाब ने बनाए 191 रन

हमने ऐसा सीक्रेट प्लान बनाया था, मैन ऑफ द मैच बनने वाले अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल सीजन 16 के दूसरे मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स के टीम ने भानूका राजपस्का के 50 और शिखर धवन के 40 रनो और मध्य कर्म के कुछ छोटे मोटे पारियों के मदद से 191 रन बनाने में कामयाब रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से टिम साउदी ने 2 विकेट झटके ।

Arshdeep Singh रहे मैच के हीरो

हमने ऐसा सीक्रेट प्लान बनाया था, मैन ऑफ द मैच बनने वाले अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा

आईपीएल सीजन 16 के दूसरे मुकाबले में जब कोलकाता नाइट राइडर्स के लक्ष्य का पीछा करने पंजाब किंग्स उतरी तो कोलकाता नाइट राइडर्स का शुरूवात बिल्कुल भी अच्छा नही रहा और पारी के दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल कर लिया । अर्शदीप सिंह ने इसके बाद जब एक समय लग रहा था कोलकाता मैच में वापसी कर लेगी तब उन्होंने वेंकटेश अय्यर को आउट करके कोलकाता नाइट राइडर्स को बैकफुट में डाल दिया । अर्शदीप सिंह के इस प्रदर्शन के सहायता से पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुईस नियम से कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनो से हरा दिया।

 

Arsheep Singh ने बताया किया था उनका रणनीति

हमने ऐसा सीक्रेट प्लान बनाया था, मैन ऑफ द मैच बनने वाले अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा

अर्शदीप सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से नवाजा गया । प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद अर्शदीप सिंह ने अपने रणनीति को लेकर पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया । उन्होंने कहा ,

“खिलाड़ी उम्मीद कर रहे हैं कि मैं यॉर्कर फेंकूंगा इसलिए मैंने बाउंसर फेंककर उन्हें कंफ्यूज़ करने की सोची। हल्की-फुल्की बारिश हो रही थी इसलिए विकेट फिसलन भरा हो गया था। लिहाज, मैं परिस्थितियों का उपयोग कर रहा था। मैं लुत्फ उठा रहा हूं और ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है। आगे बढ़ते हुए हम मजे करते रहने की कोशिश करेंगे और अपनी टीम के लिए मैच जीतते रहेंगे। शिखर धवब ने हमारे बीच बहुत अच्छा माहौल बनाया है और हम इसे पसंद कर रहे हैं।”