Arshdeep Singh Took 4 Wickets In Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 Final

Arshdeep Singh: भारत में इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के साथ – साथ घरेलू क्रिकेट भी जोरो शोरों के साथ जारी है। इसी क्रम में सोमवार को टी20 प्रारूप के सबसे प्रतिष्ठित डोमेस्टिक टूर्नामेंट सयैद मुश्ताक़ अली 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy) का फाइनल मुकाबला पंजाब और बड़ौदा के बीच खेला गया, जिसे पंजाब से 20 रन से अपने नाम कर लिया।

पंजाब की टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मगर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए यह सफर कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से बड़ौदा की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अर्शदीप के इस बेहतरीन प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है।

पंजाब की जीत में Arshdeep Singh ने निभाई बड़ी भूमिका

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

मोहाली में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने कोटे के चार ओवरों में 5.75 की इकॉनमी से 23 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से भी ज्यादा घातक नजर आ रही थी। अर्शदीप के अलावा पंजाब के अन्य सभी गेंदबाजों की औसत इकॉनमी 10 से अधिक थी। इससे उनकी प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

हालांकि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज (Arshdeep Singh) के लिए यह टूर्नामेंट कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने सयैद मुश्ताक़ अली 2023 में खेले कुल 9 मुकाबलों में 10 विकेट झटके। तीन मैचों में उन्हें बिना किसी सफलता के लौटना पड़ा। मगर खिताबी मुकाबले में जलवा बिखरेते हुए उन्होंने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड

कुछ ऐसा रहा पंजाब बनाम बड़ौदा फाइनल मुकाबला

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

मोहाली में खेले गए इस मैच में बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों ने इससे उनकी बड़ी भूल साबित किया। उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 223/4 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। पंजाब के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों पर 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 113 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा नेहाल वढेरा ने भी आखिरी के ओवरों में 27 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली।

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पारी के दूसरे ही ओवर में उन्हें पहला झटका लग गया। हालांकि, इसके बाद दूसरे विकेट के लिए निनाद राठवा और अभिमन्यु सिंह राजपूत के बीच अच्छी साझेदारी हुई। निनाद ने 47 (22) और अभिमन्यु ने 61 (42) रन की पारी खेली। कप्तान क्रुणाल पांड्या ने भी 45 (32) रन की अच्छी पारी खेली। मगर वे टीम को जीत नहीं दिला सके। बड़ौदा की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी और इस तरह पंजाब ने खिताबी मैच 20 रन से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला

"