Arshdeep-Singh-Wreaked-Havoc-On-Rr-Batsmen

Arshdeep Singh : पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए IPL में अपनी गेंदबाजी का सबसे घातक रूप दिखाया। हर ओवर में विकेट गिरते रहे और एक वक्त ऐसा आया जब राजस्थान रॉयल्स (RR) की पूरी बैटिंग लाइन ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

ऐसा नजारा क्रिकेट फैंस ने लंबे वक्त बाद देखा अर्शदीप ने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।

Arshdeep Singh की घातक गेंदबाजी

Arshdeep Singh

पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपना यह खतरनाक रूप 21 सितंबर 2021 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 32वें मुकाबले में दिखाया था।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले मेंअपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 185 रनों पर सिमट गई। ​

यह भी पढ़ें-IPL के बीच इन 2 खिलाड़ियों पर लगा बैन, इस हरकत पर BCCI ने लिया एक्शन

रॉयल्स के बल्लेबाजों पर वज्रपात

Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)  ने अपनी सटीक गेंदबाजी से RR के शीर्ष और मध्य क्रम के बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने एविन लुईस (36), लियाम लिविंगस्टोन (25), महिपाल लोमरोर (43), चेतन सकारिया (7) और कार्तिक त्यागी (1) को पवेलियन भेजा।

मैच का परिणाम: पंजाब किंग्स की हार

हालांकि, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद पंजाब किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 183 रन ही बना सकी और मैच 2 रनों से हार गई। RR के गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में मात्र 1 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की इस धारदार गेंदबाजी ने न सिर्फ क्रिकेट विशेषज्ञों को प्रभावित किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर तारीफ हुई। फैंस ने उनकी तुलना कई दिग्गज गेंदबाजों से की और उन्हें भविष्य का स्टार बताया।

इस प्रदर्शन के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने IPL में अपनी पहचान मैच विनर गेंदबाज के तौर पर मजबूत की। उनकी यह परफॉर्मेंस भारतीय टीम के सिलेक्टरों की नजर में भी आई, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौके मिलने की राह खुली। अर्शदीप ने दिखाया कि मेहनत से बड़े मौके कैसे भुनाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें-W से हुआ विनाश! 10 खिलाड़ी डक पर हुए आउट, इंग्लैंड की टीम ने रच दिया ऐसा शर्मनाक इतिहास