22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल (IPL) में युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ-साथ इस बार कई दिग्गज खिलाड़ियों का भी जलवा नजर आ रहा है, जो पिछले कई दशक से आईपीएल में तहलका मचा रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि यह सीजन इन खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीजन होगा जो इस पल को पूरी तरह जीना चाहेंगे. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उनकी खराब फार्म और बढ़ती उम्र अब इन्हें खेलने की इजाजत नहीं दे रही है जिस कारण यह संन्यास लेकर आने वाले खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे.
IPL: एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर हर सीजन संन्यास की चर्चा चलती है, लेकिन उन्होंने इसे लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई ऐलान नहीं किया है। 42 वर्षीय धोनी इस सीजन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है जिनके लिए इस उम्र में अपनी फिटनेस को बनाए रखना बहुत बड़ा चैलेंज होगा। इस सीजन उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा रहा है, जो कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि धोनी जल्द आईपीएल से भी दूरी बना सकते हैं।
फाफ डु प्लेसिस
40 की उम्र के करीब पहुंच चुके फाफ डु प्लेसिस के लिए अपने फिटनेस को बनाए रखना बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उम्र के साथ-साथ क्रिकेट में उनकी फील्डिंग और फिटनेस का स्तर भी काफी ज्यादा प्रभावित होता नजर आ रहा है. आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके डु प्लेसिस ने कप्तानी के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पारियां भी खेली है लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के बाद यह खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
इशान्त शर्मा
36 वर्षीय इशांत शर्मा आज भी अपनी कातिलाना गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि यह खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और आज तक इन्हें मौका नहीं मिल पाया है. अगर इस सीजन आईपीएल में वह कुछ खास नहीं कर पाए तो हो सकता है कि यह सीजन उनके लिए आखिरी सीजन साबित हो और आईपीएल से भी उनका टिकट कट सकता है.
मोहित शर्मा
36 साल के मोहित शर्मा इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं, जहां एक तेज गेंदबाज होने और उम्र बढ़ने के कारण उनकी पेस धीमी होते जा रही हैं. वह इतनी इफेक्टिव गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं और अब आईपीएल (IPL) एक फास्ट टूर्नामेंट हो चुका है जहां आने वाले समय में बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए मोहित शर्मा खुद ही अपने कदम पीछे खींच सकते हैं.
अजिंक्य रहाणे
36 साल के अजिंक्य रहाणे को इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कप्तान बनाया है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. इसके बावजूद भी माना जा रहा है कि 2025 के बाद वह आईपीएल में नजर नहीं आएंगे क्योंकि इनकी बढ़ती उम्र मैदान पर इन्हें काफी ज्यादा चुनौती प्रदान कर रही है जिस कारण पहले की तरह खेल पाना और शानदार परफॉर्म कर पाना मुश्किल दिख रहा है.
Read Also: बीच सीजन में ऋषभ पंत से फ्रेंचाईजी का उठा भरोसा! ये स्टार खिलाड़ी बनेगा LSG का नया कप्तान