भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेशक आयरलैंड के दौरे पर हैं, जहां वह तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है। जिसमें से पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने बहुत शानदार जीत दर्ज की है। अब अगला पड़ाव दूसरा T20 मैच होने वाला है। लेकिन इसके साथ-साथ टीम इंडिया (Team India) की वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी तैयारी पूरी है और अपने खिलाड़ियों को अधिक फिट रखने तथा फार्म में लौट आने के लिए प्रैक्टिस का बेहतर मौका भी दिया जा रहा है। मगर वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलने वाली है, जिसको लेकर बातें अभी से शुरू हो चुकी हैं।
आर अश्विन बने कप्तान

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए आर अश्विन को कप्तान बनाए जाने की संभावना बहुत ज्यादा लगाई जा रही है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट देकर ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ अनुभवी स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन को ही कप्तानी का मौका दिया जा सकता है। साथ ही इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान डेब्यू भी कर लेंगे।
आर अश्विन को कप्तानी देने के साथ-साथ टीम इंडिया (Team India) में 6 खिलाड़ियों की वापसी भी इसी सीरीज के साथ हो सकती है। इस लिस्ट में शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। यह तमाम खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं और हो सकता है इसी सीरीज के साथ बीसीसीआई उनकी तमन्ना पूरी कर दें और एक आखरी मौका उन्हें दे दें।
पांच आईपीएल स्टार्टस को भी मिलेगा मौका

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में आईपीएल 2023 के 5 सुपर स्टार खिलाड़ियों को भी चांस मिल सकता है। इसमें शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मोहित शर्मा और यूज़वेंद्र चहल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी कोई नहीं भुला सकता है। जिन्होंने हाल ही में अपने डेब्यू के बाद से ही बहुत प्रभावित किया है, यही कारण है कि उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग करने का मौका मिलने वाला है। यह सीरीज भारत के लिहाज से बहुत ज्यादा अहम रहने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम:-
आर अश्विन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहित शर्मा।
इसे भी पढ़ें:- IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा रद्द, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी
भारत के हरभजन सिंह को अमेरिका ने बनाया अपनी टीम का नया कप्तान