Asia Cup 2023: Team India Announced, Know Who Got The Place, Then Who Was Out
Asia Cup 2023: Team India announced, know who got the place, then who was out

इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर शुरू हुआ विवाद समाप्त होने का नाम भी नहीं ले रहा है। पाकिस्तान में भारत जाना नहीं चाहता है और पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी छोड़ना नहीं चाहता है। हाल ही में श्रीलंका ने भी एशिया कप की मेजबानी को लेकर बात रखी थी, जिसके कारण उसे पाकिस्तान की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी। वहीं इस तमाम झोलझाल के बीच आगामी एशिया कप को लेकर भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। हालाँकि, अभी तक क्रिकेट के उस टूर्नामेंट का स्थान भी निश्चित नहीं हुआ है।

एशिया कप के लिए टीम का ऐलान

 Asia Cup 2023: टीम इंडिया का हुए ऐलान, जानिए किसे मिली जगह, तो कौन हुआ बाहर 

दरअसल भारत की क्रिकेट टीम का ऐलान नहीं हुआ है, बल्कि महिला हॉकी के एशिया कप की टीम की घोषणा हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला एशिया कप 2023 (Women Asia Cup 2023) का आयोजन 2 जून से जापान में होने वाला है और 18 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। एशियाई राष्ट्र कप काकामीगहारा भारत स कोसों दुर जापान में आयोजित किया जाएगा।

एशियन कप 2023 (Women Asia Cup 2023) में पांच-पांच टीमों के दो ग्रुप होते हैं। इस बार का एशियाई कप 2 जून से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 21 जून को होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत की जो टीम घोषित हुई है, उसमें शानदार डिफेंडर प्रीति को कप्तान नियुक किया गया है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी फॉरवर्ड खिलाड़ी दीपिका को सौंपी गई है।

भारतीय महिला हॉकी टीम

 Asia Cup 2023: टीम इंडिया का हुए ऐलान, जानिए किसे मिली जगह, तो कौन हुआ बाहर 

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम की दृष्टि से भी इन खेलों का बहुत ज्यादा महत्व होगा। एशिया कप में शीर्ष तीन टीमें सीधे तौर पर ही एफआईएच महिला विश्व युवा हॉकी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली हैं। हालांकि, इस बार भारतीय महिला टीम के एशिया नेशन्स कप जीतने तक वापस भारत लौटने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।

टीम की बात करें तो कप्तान और उपकप्तान को छोड़कर महिमा टेटे, नीलम, रूपानी कुमारी, अंजलि बरवा को बतौर डिफेंडर टीम में चुना गया है। वहीं मिडफील्डर के लिए टीम में वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, सुजाता कुजूर, रुतजा दादासो पिसल, मनश्री नरेंद्र शेडगे, रुतजा दादासो पिसल, मंजू चौरसिया और ज्योति छत्री को शामिल किया गया है। टीम सुनेलिता टोप्पो, मुमताज खान, दीपिका सोरेंग और अन्नू को फॉरवर्ड प्लेयर के रूप में जगह मिली है। साथ ही माधुरी किंडो और अदिति माहेश्वरी को बतौर गोलकीपर टीम में मौका मिला है।

 

इसे भी पढ़ें:- ओली पोप ने जड़ा दोहरा शतक, डेब्यू मैच में जोश ने झटके 5 विकेट, इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में आयरलैंड को 10 विकेट से चटाई धूल 

11 बॉल पर 1 रन बनाकर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इंग्लैंड में कराई बेइज्जती, अपने देश की कटाई नाक