Asia Cup 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद अब क्रिकेट फैंस के लिए एक और मजेदार टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है, जिसमें वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी को चीयर कर सकेंगे. आपको बता दें कि अक्टूबर 2025 में भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होगा. इस बार का एशिया कप काफी अलग होगा, क्योंकि इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे.
Asia Cup 2025: रोहित के जिगरी को मिलेगी कप्तानी
रोहित शर्मा के काफी जिगरी माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट की कप्तानी कर सकते हैं. लगातार सूर्या टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं और एक कप्तान के रूप में उनके आंकड़े भी शानदार हैं. अपने नए स्ट्रोक खेलने के लिए सूर्य कुमार का अनुभव और दबाव में शांत रहना उन्हें मध्य क्रम में एक भरोसेमंद खिलाड़ी बनाता है. उनके नेतृत्व में टीम के अंदर एक स्थिरता नजर आती है.
रिंकू- रियान समेत इन खिलाड़ियों को मौका
टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह और रियान पराग को इस टूर्नामेंट में मौके मिल सकते हैं. टी-20 प्रारूप को देखते हुए यह टूर्नामेंट खास तौर पर उन खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी तैयारी होगी, जिन्हें 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना है. आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों ने आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है जो मुश्किल परिस्थिति में टीम इंडिया के लिए कई बार मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं.
घरेलू मैदान का होगा लाभ
इस बार एशिया कप (Asia Cup 2025) की मेजबानी भारत के पास है. यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ी अपने घरेलू धरती पर खेलने का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे, लेकिन यह बात भी सच है कि उच्च उम्मीदों का अतिरिक्त दबाव भी खिलाड़ियों पर आता है. इन सबके अलावा देखा जाए तो भारत की पिच और यहां के वातावरण से टीम इंडिया के खिलाड़ी भली भांति वाकिफ हैं, इसलिए इस टूर्नामेंट में अपनी रणनीतियों को वह सही तरह से अंजाम देने में कामयाब होंगे.
Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रियान पराग, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है.