Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का सुपर-4 चरण के लिए सभी 4 टीमें क्वालिफ़ाई कर चुकी है, ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान की टीमों ने क्वालिफ़ाई किया है, जबकि ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने क्वालिफ़ाई किया है। इस दौरान सुपर-4 में टीम इंडिया के मैच किस दिन और किन टीमों से होगा, इसको लेकर प्रशंसकों में चर्चा तेज है। आज हम आपको भारतीय टीम के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के पूरे शेड्यूल के बारें में विस्तार बात करने वाले है..
सुपर-4 में ऐसा रहेगा टीम इंडिया का शेड्यूल
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में मेजबान यूएई और दूसरे मैच पाकिस्तान को एकतरफा हराते हुए सुपर-4 चरण के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया था। आगामी चरण से पहले ग्रुप स्टेज में ओमान के खिलाफ मुकाबला टीम के लिए अभ्यास का अच्छा मौका है। अगर बात करें सुपर-4 चरण की टीम का पहला मैच रविवार, 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। दूसरा मैच 24 सितंबर को बांग्लादेश से और तीसरा मैच 26 सितंबर को श्रीलंका से खेलना है। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खोला जाना है।
एशिया कप खिताब का प्रबल दावेदार है भारत
यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के खिताब के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, ऐसा माना जा रहा है की टीम बिना कोई मुकाबला गँवाएं टूर्नामेंट को जीत सकती है। आपको जानकारी के लिए बता दें सुपर-4 चरण में टीम इंडिया के सभी मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलें पर होगी सबकी नजर
एशिया कप के सुपर – 4 चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है, दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में को लेकर चर्चाएं तेज है। 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के दौरान दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, उस दौरान भारतीय टीम ने एकतरफा मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दिया था। मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ हैंडशेक नहीं किया था, जिसको लेकर खूब चर्चा हुई थी।
वहीं पाकिस्तान की टीम इस विवाद की वजह से यूएई के खिलाफ मैच बायकॉट करना चाहती है हालांकि बाद में पाकिस्तान ने यूएई से मैच खेलने को तैयार हो गई और मैच जीतकर सुपर-4 चरण के लिए क्वालिफ़ाई किया। जिसके बाद 21 सितंबर को दोनों टीमों के बीच एक रोचक मैच होने की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… 7 खिलाड़ी आउट ऑन डक, सिर्फ 22 रन पर ध्वस्त हुई पूरी टीम
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें