Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने अभी टीम का चयन नहीं किया है, खबरों के मुताबिक 19 अगस्त को आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान कर सकते है। इस दौरान नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा? इसको लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिसमें यह कहा जा रहा है की युवा तिलक वर्मा नहीं बल्कि 26 साल का युवा बल्लेबाज नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आ सकता है।
Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी लेगा नंबर 3 की जगह

9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। वहीं अब रिपोर्ट्स के अनुसार यह कहा जा रहा है की टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले आगामी टूर्नामेंट में धाकड़ बल्लेबाज नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दें दक्षिण अफ्रीका शृंखला के अंतिम दो मैच और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। अब ऐसी खबरें सामने आ रही है की नंबर 3 पर तिलक वर्मा की पोजीशन छिन सकती है।
तिलक वर्मा ने किया था शानदार प्रदर्शन
नवंबर 2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेली गई 4 टी20 मैचों की शृंखला में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, पहले दो मैचों में बल्ले से कुछ खास नही कर सके। उसके बाद उन्होंने खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव से नंबर 3 पर भेजने का आग्रह किया और उसके बाद अगले दोनों मैच में सेंचुरी लगा दी। वहीं इंग्लैंड सीरीज में एक मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। अब यह कहा जा रहा है की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… पाकिस्तानी बल्लेबाजों का तूफान! टेस्ट में बना डाला 910 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
एशिया कप में इस नंबर पर कर सकते है बल्लेबाजी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में संजु सैमसन और अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है, वहीं खबरों के अनुसार शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते है, ऐसे में तिलक वर्मा को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें