Asia Cup Rising Stars: इंडिया ए की टीम ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स (Asia Cup Rising Stars) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम भी दमदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में पहुंच गई है। अब 21 नवंबर को दोनों टीमें अलग-अलग सेमीफाइनल में ग्रुप- ए की टीमों से भिड़ेंगी, जहां जीत हासिल करने वाली टीमें फाइनल का टिकट पक्का करेंगी।
Asia Cup Rising Stars: सेमीफाइनल में भारत की एंट्री

दअरसल, मंगलवार को दोहा में खेले गए मुकाबले में इंडिया ए ने ओमान को 6 विकेट से हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स (Asia Cup Rising Stars) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में ओमन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। टीम की ओर से वसीम अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 54 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके।
136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी 12 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद हर्ष दुबे ने एक छोर से मोर्चा संभाला और 53 रन की नाबाद पारी खेल डाली। हर्ष के साथ नमन धीर ने उनका बखूबी साथ देते हुए 30 रन जोड़े और भारत की जीत सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: रवींद्र जडेजा होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान? सामने आया नया अपडेट
ग्रुप-बी में टॉप पर पाकिस्तान
एशिया कप राइजिंग स्टार्स (Asia Cup Rising Stars) के ग्रुप- बी से शीर्ष दो टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए इस ग्रुप ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। वही, तीन में से दो मैच जीतकर भारत दूसरे पायदान पर है। हालांकि इससे पहले भारतीय युवा टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से हार का समाना करना पड़ा था।
ग्रुप-ए में सेमीफाइनल की दौड़ तेज
उधर, ग्रुप ए का समीकरण काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इस ग्रुप में बांग्लादेश शुरुआती दो मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान ने अब तक दो में से 1-1 मैच में जीत हासिल की है और क्रमश: दूसरे ओर तीसरे पायदान पर काबिज हैं। इसके अलावा हांगकांग की टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हार कर आखिरी स्थान पर है। ऐसे में इस ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल (Asia Cup Rising Stars) का टिकट हासिल करने के लिए जमकर होड़ जारी है।
यह भी पढ़ें: आउट होने पर मैदान में ऐसी हरकत कर बैठे बाबर आजम, ICC ने सुनाई बड़ी सजा
