Asus Ces 2022

गेमिंग लैपटॉप और गेमिंग फोन के बाद अब Asus ने CES 2022 में एक बेहद ही पावरफुल गेमिंग टैबलेट को लांच कर दिया है. Asus ROG Flow Z13 को मार्किट में Apple iPad को टक्कर देने के लिए पेश किया है, क्योंकि मार्किट में गेमिंग लैपटॉप के बहुत ही कम विकल्प मौजूद है.

कंपनी के इस गेमिंग टैबलेट में आपको कुछ फीचर ऐसे भी मिलते हैं जो किसी गेमिंग लैपटॉप में ही दिए जाते रहे हैं. तो चलिए जानते हैं ASUS ROG Flow Z13 की कीमत और फीचर्स के बारे में:

Asus ROG Flow Z13 की कीमत

CES 2022 में लांच किये गये Asus ROG Flow Z13 की कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गयी है. कंपनी के अनुसार यह टैबलेट मार्किट में पहली छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.

Asus ROG Flow Z13 के फीचर्स

Asus Ces 2022

आसुस के पिछले साल पेश किये गये ROG Flow X13 लैपटॉप के बाद कंपनी ने Asus ROG Flow Z13 को पेश कर दिया है जो हर मामले में Flow X13 के जैसा ही नज़र आता है. यह लैपटॉप-कम-टैबलेट 13.4-इंच के टच स्क्रीन डिस्प्ले, 3,840 x 2,400 पिक्सल के रेसोल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है.

इसमें डॉल्वी विजन और MPP 2.0 कंपेटिबल स्टाइलस सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही इस पर गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्शन दी गई है. अगर प्रोसेसर की बात करे तो इस टैबलेट में Intel Core i9-12900H 45W प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. ग्राफ़िक्स के लिए  इसमें NVIDIA RTX 3050 Ti 40W ग्राफिक्स प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा इसमें DDR5 RAM और PCIe 4.0 स्टोरेज भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए 2 USB-C 3.2 Gen 2 पोर्ट, एक eGPU पोर्ट, एक USB-A 2.0 पोर्ट, डिस्प्लेपोर्ट 1.4 के साथ एक थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक HDMI 2.0 पोर्ट और एक हेडफोन जैक भी शामिल किये गये है.

 

ये भी पढ़े:

TCL ने CES 2022 में किए एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट लांच, फोल्डेबल फोन और टेबलेट रहे ख़ास, जाने इनकी खासियत

CES 2022 में Lenovo ने पेश किये दमदार लैपटॉप के साथ कई और प्रोडक्ट्स, देखें फीचर्स और कीमत

120W की सुपरफ़ास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 11i HyperCharge से उठा पर्दा, 108MP प्राइमरी सेंसर भी है ख़ास