Asus Zenbook 17 Oled Ces 2022

CES 2022 में बाकि कंपनियों की ही तरह आज Asus ने भी अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट लाइनअप से दुनिया को रूबरू करवाया है. कंपनी ने कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक शो  में ZenBook 14 2022 लाइनअप की घोषणा की है। कंपनी ने Zenbook 14 OLED और Zenbook 17 Fold को लांच किया है. फोल्डेबल लैपटॉप होने के साथ यहाँ आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं तो चलिए नज़र डालते हैं प्रोडक्ट्स के प्राइस एंड फीचर्स पर:

Asus ZenBook 17 Fold की खासियत

दुनिया में फोल्डेबल स्मार्टफोन को काफी लोकप्रिय साबित हो रहे है और इसी क्रम में Asus ने Zenbook 17 Fold को फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ पेश किया है. यहाँ आपको 17.3-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है जिसका रेज़ोलुशन 2560*1920 रेज़ोलुशन और 4:3 आस्पेक्ट रेश्यो रखा गया है.

Asus Zenbook 17 Oled Ces 2022

लैपटॉप में बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी अट्मोस का सपोर्ट भी आता है. फोल्डेबल होने की वजह से अगर आपको लैपटॉप को थोडा मोड़ आकर इस्तेमाल करते है तो यहाँ पर 12.5-इंच की डिस्प्ले आपको ऑन-स्क्रीन की-बोर्ड के साथ मिल जाती है.

अभी के लिए डिवाइस में इस्तेमाल प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गयी है, लेकिन इतना साफ़ है की इसमें इंटेल प्रोसेसर का ही इस्तेमाल किया गया होगा. लैपटॉप को 16GB तक की रैम और 1TB NVMe M.2 SSD तक की स्टोरेज के साथ मार्किट में उतारा जायेगा.

कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.2 के साथ आती है। इसमें Thunderbolt 4 USB-C पोर्ट, 3.5mm का कॉम्बो ऑडियो जैक लगा है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत का भी खुलासा नहीं किया है।

Asus Zenbook 14 OLED Space Edition के फीचर्स

Asus Zenbook 17 Oled Ces 2022

Zenbook 14 OLED में आपको 14-इंच की 2.8K यानि 2880*1800 पिक्सेल रेज़ोलुशन वाली OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है. इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 55 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है.  इस बार कंपनी ने लैपटॉप की लिड पर भी एक एक्सटर्नल डिस्प्ले दी है. यह सेकेंडरी डिस्प्ले 3.5-इंच OLED ZenVivio स्मार्ट डिस्प्ले के तौर पार दी गयी है.

यह लैपटॉप 12th जेन इंटेल कोर i9 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमे ग्राफ़िक्स के लिए Intel Iris Xe का इस्तेमाल किया गया है. मार्किट में Zenbook 13 OLED को 32GB तक की रैम और 1TB तक के SSD स्टोरेज के साथ दिया गया है. कंपनी के अनुसार यह लैपटॉप US MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड स्टैण्डर्ड पर खरा उतरता है.

Asus Zenbook 17 Oled Ces 2022

इसमें 2 USB-C पोर्ट, 1 USB-A पोर्ट, HDMI 2.0, 1 हैडफोन जैक और 1 माइक्रो SD कार्ड स्लॉट शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 6E और Bluetooth 5.2 दिए गये है। डिवाइस में 75Whr की बैटरी मिलती है। Zenbook 17 की ही तरह इस डिवाइस की भी कीमत की कोई घोषणा नहीं की गयी है.

कंपनी ने कहा है की दोनों ही लैपटॉप साल की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध कराये जा सकते है.

 

ये भी पढ़े:

TCL ने CES 2022 में किए एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट लांच, फोल्डेबल फोन और टेबलेट रहे ख़ास, जाने इनकी खासियत

CES 2022 में Lenovo ने पेश किये दमदार लैपटॉप के साथ कई और प्रोडक्ट्स, देखें फीचर्स और कीमत

120W की सुपरफ़ास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 11i HyperCharge से उठा पर्दा, 108MP प्राइमरी सेंसर भी है ख़ास