सामने आ रही खबरों की मानें तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस (Asus) आने वाले समय में एक से ज्यादा फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है. अभी कुछ समय पहले कंपनी के Asus ROG Phone 6 के रेंडर भी सामने आ चुके हैं, लेकिन अब कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप को भी इन्टरनेट पर देखा गया है.
इस स्मार्टफोन की डिजाइन और फीचर्स को देख कर सभी स्मार्टफोन यूजर्स काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है. आइए इस फोन के बारे में और डिटेल में जानते हैं.
इंटरनेट पर दिखा Asus Zenfone 9
खबरों की मानें तो हाल ही में आसुस के Zenfone 9 के स्क्रीनशॉट ऑनलाइन देखा गया है. इस स्क्रीनशॉट से फोन के फीचर्स के बारे काफी जानकारी सामने आई है. Asus ROG Phone 5 की तरह इस फोन में भी ड्यूल डिस्प्ले देखने को मिलेंगी लेकिन यह फोल्ड जैसा नहीं बल्कि Mi 11 Ultra जैसी छोटी सेकंड डिस्प्ले के साथ आएगा. कहा जा रहा है कि बैक पैनल में दिया गया डिस्प्ले काफी छोटा होगा और उसपर शायद सिर्फ समय दिखेगा.
Zenfone 9 का डिजाईन?
स्क्रीनशॉट में जो दिखाई दे रहा है, उसको सच माने तो ये स्मार्टफोन एक क्लीन डिजाइन के साथ लांच किया जा सकता है. इमेज देखनें से ऐसा लग रहा है कि ये फोन पिछले मॉडल्स के मुकाबले थोडा ज्याद लंबा और साथ ही, थोडा पतला भी रह सकता है. दो स्क्रीन वाले इस फोन की दूसरी स्क्रीन के बारे में कोई ख़ास जानकारी सामने नहीं आई है. पिछले मॉडल्स की तरह इसमें भी आपको डुअल रियर कैमरे मिल सकते हैं.
फोन के लीक्ड फीचर
Asus के Zenfone 9 के बारे में अभी के लिए आधिकारिक तौर पर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी आई है और न ही लीक्स के जरिए बहुत बातों का पता लग सका है. अभी के लिए उम्मीद की जा रही है की फोन में आपको ड्यूल डिस्प्ले के अलावा एप्पल के iPhones में मिलने वाला डबल टैप स्क्रीन शॉट फीचर भी दिया जा सकता है और साथ में कैमरा एप्लीकेशन को भी खेलने का शोर्टकट दिया जा सकता है.
आपको बता दें कि क्योंकि फिलहाल आसुस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, इन खबरों पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता है.