Shreyas Iyer: आईपीएल 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिलीज लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद मिनी ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो गई है। अब ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2026 से बाहर हो सकते है।
IPL 2026 ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

भारतीय क्रिकेट टीम और पंजाब किंग्स के लिए मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है, टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए, इसी के साथ माना जा रहा है कि भारतीय उपकप्तान जनवरी में होने वाली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर आईपीएल 2026 के शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते है। दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2026 से पहले उनका फिट होना मुश्किल नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति–पलाश की वेडिंग में क्रिकेट का तड़का, वायरल हुआ दूल्हा-दुल्हन का मैच
ऑस्ट्रेलिया दौरे में हुए चोटिल
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक कैच लेते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। स्कैन में इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि होने पर उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर की तिल्ली (स्प्लीन) फट गई थी, जिसके चलते उनकी ऑस्ट्रेलिया में ही सर्जरी करनी पड़ी। सर्जरी के बाद उन्हें भारत लाया गया, जहाँ अब वह मुंबई स्थित अपने घर पर रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी रिकवरी की निगरानी के लिए मुंबई में एक अल्ट्रासोनोग्राफी (यूएसजी) टेस्ट भी कराया गया है।
IPL 2026 से हो सकते है बाहर
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला में भी उनके खेलने की संभावना बेहद कम है। ताज़ा जानकारी यह संकेत देती है कि अय्यर का आईपीएल 2026 से पहले पूरी तरह फिट होना मुश्किल है। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट मार्च के तीसरे या चौथे सप्ताह से शुरू हो सकता है।
बीसीसीआई उनकी चोट पर लगातार नजर रख रहा है और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। अगर वे समय पर फिट नहीं हुए, तो उनके पूरे आईपीएल सीजन से बाहर रहने की आशंका भी जताई जा रही है। हाल ही में अय्यर टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा के साथ एक पार्टी में दिखाई दिए थे, जहां उनके हेल्थ अपडेट पर भी चर्चा हुई होगी। पंजाब किंग्स ने उन्हें पिछले ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस सीजन में रिटेन भी किया है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… गेंदबाजों पर काल बनकर टूटे ट्रेविस हेड, ठोकी तूफानी सेंचुरी
