AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) ने एशेज सीरीज 2023 (Ashes Test 2023) के शुरुआती 2 मैचों में जीत प्राप्त करने के साथ इस श्रंखला में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। अब यहाँ से कंगारू टीम की नजर हेडिंग्ले में खेले जाने वाले इस एशेज के तीसरे टेस्ट मैच पर भी रहने वाली है। इस मुकाबले में वह जीत हासिल करने के साथ एशेज को एक बार फिर से रिटेन भी कर लेंगे और सीरीज में भी एक प्रकार से अजेय बढ़त बना लेंगे। इस सीरीज के अंतिम 3 मैचों से पहले कंगारू टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है, टीम ने अपने एक मैच विन्नर गेंदबाज को खो दिया है।
आखरी तीन मैचों के लिए किया टीम का ऐलान

AUS vs ENG: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशेज 2023 के शुरू के दोनों टेस्ट मैच जीतने के बाद आखरी 3 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) का ऐलान कर दिया है और इसमें स्पिनर नाथन ल्योन को नहीं चुना गया है। बता दें कि नाथन ल्योन दूसरे टेस्ट मैच के समय फील्डिंग करते हुए अपनी काल्फ को चोट लगा बैठे थे। इसके बाद से उनके आगे मैच खेलने पर संदेह की स्थिति देखने को मिल रही थी।
वहीं अब नाथन ल्योन आखिरकार इस टेस्ट सीरीज के बाकी बचे 3 मुकाबलों से भी ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) से बाहर कर दिया गया है। अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है। नाथन ल्योन के साथ-साथ कंगारू टीम से बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मैट रेनशॉ को भी अंतिम 3 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया है।
एशेज सीरीज 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

यहाँ गौर करने वाली बात यह भी है ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) ने इन तीनों मैचों के लिए अन्य कोई भी विशेष बदलाव नहीं किए हैं। कुछ फैंस का तो यह भी मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वार्नर को टीम से इन तीन मैचों के लिए बाहर कर देना चाहिए था। लेकिन, उनकी जगह अभी टीम में वैसे ही बरकरार हैं।ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकत है कि उसने इंग्लैंड के घर में 2 टेस्ट मैचों धूल चटाई है।
AUS vs ENG एशेज सीरीज 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जिमी पीरसन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, टॉड मर्फी, ट्रेविस हेड और माइकल नेसर।
इसे भी पढ़ें:- “मजाक थोड़े है…”, बेन स्टोक्स का तूफानी शतक देख विराट कोहली के छूटे पसीने, तारीफ में कह दी ऐसी बात
टीम इंडिया से खेलने के लिए छोड़ी 10 करोड़ की नौकरी, अब जय शाह नहीं दे रहे टीम में मौका