AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला का पहला मुकाबला भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर मेजबानों को बैकफूट पर डाल दिया है। मगर अब दूसरे टेस्ट से पहले फैंस काफी चिंता में है। सीरीज का अगला मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा और यह डे नाईट टेस्ट होगा। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में इसी मैदान पर खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारत को 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद करारी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में इस बार भारत ने एडिलेड फतेह करने के लिए खास योजना बनाई है।
प्लेइंग XI में होगा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट (AUS vs IND) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल हिस्सा नहीं ले पाए थे। मगर 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहे दूसरे मुकाबले में दोनों खिलाड़ी एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। इतना ही नहीं 5 खूंखार खिलाड़ी आपको पहली बार दूधिया रोशनी में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। आइये इन खिलाड़ियों के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।
पहला डे-नाईट टेस्ट खेलेंगे ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट (AUS vs IND) में केएल राहुल मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह उनका पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा। इसके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी पहली बार गुलाबी गेंद से सामना हो सकता है। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट में भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
इन खिलाड़ियों का भी होगा पहला मौका
पर्थ टेस्ट (AUS vs IND) के साथ ही भारत के लिए अपना रेड बॉल करियर शुरू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को दूसरे मुकाबले के लिए भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। ऐसे में जाहिर तौर पर यह दोनों ही युवा खिलाड़ियों का पहला डे – नाईट टेस्ट होगा। इन दोनों के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज मोहममद सिराज भी एडिलेड में अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अभिषेक की हरकत से परेशान होकर ऐश्वर्या राय ने उठाया बड़ा कदम, देखकर बच्चन फैमिली की छाती पर लोटा सांप