Aus-Vs-Pak-Pakistan-Fielding-Once-Again-Exposed-Video-Viral-Haris-Rauf-Angry-Reaction

AUS vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) बस एक दो दिन में बाकी रह गया है। हालांकि उससे पहले तमाम टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं। उसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। टॉस जीता था ऑस्ट्रेलियाई टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए समाचार लिखे जाने तक कंगारुओं ने 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 248 रन बना लिए थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग की कलई खुलती हुई दिखाई दे रही है।

पाकिस्तान टीम का एक बार फिर बना मजाक

Aus Vs Pak
Aus Vs Pak

हैदराबाद में आज यानि 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का अभ्यास मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान घटे एक वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान हारिस राउफ की बॉलिंग पर पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज के बीच तालमेल की कमी के कारण एक आसान सा चौका चला गया। इसपर राउफ काफी नाराज दिखे और उन्होंने गुस्से भरी निगाहों से उन्हें घूर कर देखा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम

खराब शुरुआत के बाद मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

Aus Vs Pak
Aus Vs Pak

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) एक दूसरे के साथ प्रैक्टिस मैच खेलने उतरी हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ऑस्ट्रेलियाई टीम का फैसला उनके खिलाफ चला गया। पहले खेलने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके 5 विकेट केवल 172 रनों पर ही गिर गए। हालांकि इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन ने पारी को संभाला और अपनी टीम को एक ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। पाकिस्तान की गेंदबाजी की अगर बात करें तो उसामा मीर ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए।

वर्ल्ड कप में रोहित-गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी ठोकेगा सबसे ज्यादा शतक, सहवाग ने अपने ही दुश्मन का लिया नाम

"