AUS vs SA: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर वनडे क्रिकेट में वो कर दिखाया, जो सालों तक याद रखा जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में कंगारुओं ने रनों का सैलाब बहा दिया। सिर्फ 2 विकेट खोकर 431 रन बनाकर न केवल मेहमान टीम की कमर तोड़ी, बल्कि अपने वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी दर्ज कर लिया। इस दौरान 250 रन तो अकेले ट्रेविस हेड और कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श की जोड़ी ने बनाए। बाकि बची हुई कसर कैमरून ग्रीन और एलेक्स केरी ने पूरी कर दी।
19 साल बाद साउथ अफ्रीका पर बरसा कहर

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया का वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ है। उन्होंने 2006 में 434 रन का पहाड़ जैसे टोटल खड़ा किया था। और अब 2025 में, 19 साल बाद, वही इतिहास दोहराया गया जब इस टीम ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के सामने 431 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। साउथ अफ्रीका एक बार फिर कगारुओं का हमला रोकने में नाकाम रही।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
3 बल्लेबाजों ने जमाया शतक
ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर ने प्रोटियाज टीम के गेंदबाजों कि ऐसी धज्जियां उड़ाईं, जिसे क्रिकेट फैंस ने पिछले लगभग एक दशक से नहीं देखा था। ट्रेविस हेड (142 रन), मिचेल मार्श (100 रन) और कैमरून ग्रीन (118 रन, 55 गेंद) ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया। वनडे क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के टॉप 3 बल्लेबाज़ों ने एक ही पारी में सेंचुरी लगाई। इससे पहले यह कारनामा 2015 में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और राइली रूसो ने मिलकर किया था।
रनों की बारिश, छक्कों की बौछार
ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार पारी (AUS vs SA) में कुल 18 छक्के लगे, जिसमें अकेले कैमरन ग्रीन के बल्ले से ही 8 छक्के निकले। हेड और मार्श ने भी 5-5 छक्के लगाकर अपनी पारी को विस्फोटक बना दिया। मैदान पर हर ओवर में दर्शकों को आतिशबाज़ी देखने को मिल रही थी। इस 431 रनों की पारी ने न केवल विपक्ष को चौंकाया, बल्कि क्रिकेट जगत को यह याद दिला दिया कि ऑस्ट्रेलिया जब रंग में हो, तो वह क्या कुछ कर सकता है। यह न केवल ऑस्ट्रेलिया का वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, बल्कि वनडे क्रिकेट के इतिहास का नौवां सबसे बड़ा टोटल भी बन गया है।