Australia Dominating Wtc 2025 Points Table Team India'S Path Became Difficult Pakistan'S Condition Worse

WTC 2025 Points Table: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज इस समय द्विपक्षीय सीरीज खेलने में व्यस्त है। बीते दिनों दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला समाप्त हुआ। इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेटों से जीत लिया। जीत के साथ उन्होंने दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। वहीं वेस्टइंडीड 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज गंवाने की कगार पर आ पहुंची है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप 2023-25 प्वॉइंट्स टेबल (WTC 2025 Points Table) की अगर बात करें तो वहां कंगारू टीम ने अपना दबदबा बना लिया है। साथ ही टीम इंडिया सहित अन्य टीमों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को रौंदकर श्रृंखला में बनाई बढ़त

Aus Vs Wi
Aus Vs Wi

एडिलेड में 17 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 188 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में ट्रेविस हेड के शतक के बावजूद 283 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में विंडीज टीम 120 रन ही बना सकी। जीत के लिए मिले 26 रनों के लक्ष्य को कंगारू टीम ने बिना किसी नुकसान के 10 विकेटों से हासिल कर लिया। इस जीत के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्वॉइंट्स टेबल (WTC 2025 Points Table) में काफी फायदा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर्स जिनका प्यार में टूटा दिल, पत्नी ने दिया बड़ा धोखा, फिर पति के दोस्त से ही की शादी

WTC 2025 Points Table में ऑस्ट्रेलिया को पहुंचा फायदा

Wtc 2025 Points Table
Wtc 2025 Points Table

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप 2023-25 प्वॉइंट्स टेबल (WTC 2025 Points Table) अपना दबदबा कायम कर लिया है। बता दें कि उनके अब 6 जीत और एक हार के साथ 66 अंक हो गए हैं। जीत का प्रतिशत सबसे अधिक (66.11) होने के चलते वह शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर टीम इंडिया मौजूद है जिनके 2 जीत के साथ 26 अंक हैं। तीसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका काबिज है, उनके एक जीत के साथ जीत का प्रतिशत 50 है। पाकिस्तान अभी भी बांग्लादेश के बाद छठे नंबर पर कायम है। उनके 22 अंक होने के साथ-साथ जीत का प्रतिशत 36.66 है।

 

IPL 2024 से पहले एमएस धोनी को लगा तगड़ा झटका, 1 करोड़ी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर

"