Australia Team: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट बारिश के चलते धुल गया। इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज (Ashes 2023) में 2-1 से आगे है। पाचवां और अंतिम टेस्ट कल यानि 27 जुलाई से खेला जाएगा। हालांकि उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल डेविड वार्नर के बाद अब स्टीव स्मिथ भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी में हैं। ये बाद खुद एक दिग्गज क्रिकेटर ने कही है। क्या है पूर माजरा, आइए जानते हैं।
डेविड वार्नर पहले ही बता चुके हैं संन्यास की तारीख

डेविड वार्नर के लिए एशेज अब तक कुछ खास नहीं गुजरा है। उन्होंने चार टेस्ट मैचों की 8 पारियों में अब तक महज 197 रन बनाए हैं। इस दौरान वार्नर (David Warner) का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 का है जो उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बनाया था। उनका करियर का आखिरी एशेज कुछ खास नहीं गुजरा। गौरतलब है कि उन्होंने WTC फाइनल से पहले ही अपने संन्यास की तारीख बता दी थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 03 जून 2023 को पत्रकारों से अपने संन्यास की तारीख की घोषणा की। ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) के सलामी बल्लेबाज ने बताया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने एशियन गेम्स 2023 के लिए किया टीम का ऐलान, बाबर से छिनी कप्तानी, तो 36 साल की उम्र वाला बना कप्तान
स्टीव स्मिथ भी क्रिकेट को कह देंगे अलविदा!
ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) के वर्तमान में सबसे दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज 2023 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर कंगारुओं को इंग्लैंड के खिलाफ हावी रखा। वह चौथे टेस्ट तक 4 मैचों की 8 पारियों में 248 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस सीरीज के दौरान एक शतक लगाया। हालांकि उनको लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि ओवल में होने वाले पाचवें टेस्ट के बाद वह संन्यास की घोषणा कर देंगे। दरअसल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,
“मुझे नहीं पता कि उन्हें यह खबरें कहां से मिल रही है, लेकिन वार्नर, अगर वह ओवल में खेलते हैं, तो यह शायद उनका आखिरी मैच होगा।” उन्होंने स्टीव स्मिथ के संभवतः ओवल टेस्ट के बाद संन्यास लेने के बारे में सुनी गई खबरों का भी उल्लेख किया।
पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, भारत से मजबूत दिख रहा पड़ोसियों का स्कॉड