&Quot;उसे हलके में मत लेना...&Quot; इस भारतीय बल्लेबाज़ से खौफ खाता है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, World Cup 2023 से पहले दी अपनी टीम को सलाह
"उसे हलके में मत लेना..." इस भारतीय बल्लेबाज़ से खौफ खाता है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, World Cup 2023 से पहले दी अपनी टीम को सलाह

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में अब मात्र 2 दिन का समय बचा हुआ है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 (world Cup 2023) का आगाज इसी महीने 5 तारीख से होने जा रहा है जिसकों ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने तैयारियों भी शुरू कर दी है। सभी टीमें वर्ल्ड कप (world Cup 2023) से पहले अपने आप को भारतीय कंडीशन में ढालने के लिए वार्म मैच खेल रही हैं। बता दें कि इस बार का वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में भारत में ही खेला जा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर काफी बड़ी बात कह दी है। आइए जानते हैं कि रिचर्डसन ने क्या कहा है।

World Cup 2023 से पहले झाय रिचर्डसन ने कही ये बात

&Quot;उसे हलके में मत लेना...&Quot; इस भारतीय बल्लेबाज़ से खौफ खाता है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से पहले दी अपनी टीम को सलाह

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने वर्ल्ड कप 2023 (world Cup 2023) शुरू होने से पहले भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में बात करते हुए कहा है कि किसी भी गेंदबाज को उन्हें एक मेडन ओवर कराने के बाद ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। क्योंकि वो अगले ओवर में गेंदबाजी की जमकर कुटाई कर के आसानी से उसे कवर कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की वह कभी भी मैच को पलटने का दम रखते हैं।

एक ओवर में मैच का पासा पलट सकते हैं Rohit Sharma

&Quot;उसे हलके में मत लेना...&Quot; इस भारतीय बल्लेबाज़ से खौफ खाता है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से पहले दी अपनी टीम को सलाह

रिचर्डसन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में बात करते हुए कहा कि रोहित कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह महज एक ही ओवर में मैच का पासा पलटने में माहिर हैं। फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक झाय रिचर्डसन ने कहा,

“रोहित को मेडन ओवर डालने के बाद आप सोचेंगे कि आपने काफी बेहरतीन गेंदबाजी की है लेकिन अगले ओवर में आप जैसे हीआएंगे, वो आपके खिलाफ 20-24 रन बना कर हिसाब बराबर कर देंगे।”

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं Rohit Sharma

&Quot;उसे हलके में मत लेना...&Quot; इस भारतीय बल्लेबाज़ से खौफ खाता है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से पहले दी अपनी टीम को सलाह

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। जब वह एक बार क्रीज पर सेट हो जाते हैं तो उन्हें आउट कर पाना किसी भी गेंदबाज की बस की बात नहीं रहती। खासकर लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में उनके आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाज घबरा जाते हैं। हिटमैन नाम से महशूर शर्मा जी इस समय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि सिर्फ मौजूदा समय में ही नहीं बल्कि वह आल टाइम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में नंबर 1 बल्लेबाज क्रिस गेल से सिर्फ 3 छक्के पीछे हैं। हिटमैन ने अब तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 551 छक्के लगाए हैं।

यह भी पढ़े : किसी को चिकन, तो किसी को पाव भाजी, इन 5 खिलाड़ियों को अपना फेरवेट फूड देख नहीं होता कंट्रोल, मांस खाने के बड़े शौकीन हैं एमएस धोनी

वर्ल्ड कप से सिर्फ 3 दिन पहले फिर पाकिस्तान ने दिखाई अपनी औकात, ICC से इस बात को लेकर कर दी शिकायत, BCCI में मचा हड़कंप 

"