T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का जारी सीजन भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि टीम इंडिया के हेड राहुल द्रविड़ पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)में वरीयता दी जाएगी। यह मेगा इवेंट इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जा रहा है।
इसी क्रम एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे भारतीय खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और उसे आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का डार्क हॉर्स बताया है।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं। उन्होंने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए शिवम की जमकर तारीफ की।
गिलक्रिस्ट का कहना है कि इस समय वह (शिवम दुबे) ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए संभव नहीं है। वह स्पिनर्स के साथ – साथ तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा एडम का कहना है कि शिवम का शॉट सलेक्शन शानदार है और उनमें काफी कॉन्फिडेंस भी नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘डरो मत इंडिया वालों’ ट्रेविस हेड के बर्बरता से गूंजा ‘फिरोजशाह कोटला’, सोशल मीडिया पर छाया खौफ का माहौल
गिलक्रिस्ट ने बताया डार्क हॉर्स
शिवम दुबे की तारीफ करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, “अगर भारतीय चयनकर्ता उन्हें हिंट देते हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की स्क्वाड में हो सकते हैं, तो वह आईपीएल के दौरान नेट्स में अपनी तेज बॉलिंग पर अधिक ध्यान दे सकते हैं। मैं जानता हूं कि यह मैच में खेलने के लिए पर्याप्त प्रैक्टिस नहीं होगी, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो खुद को कुछ हद तक तैयार कर लेंगे।”
“जो भी हो शिवम में ऐसी प्रतिभा है, जिसे रोका नहीं जा सकता है। वह ऐसे ऑलराउंडर हैं, जिन्हें आप वर्ल्ड कप में खिला सकते हैं। वह भारतीय टीम का डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं।”
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शिवम दुबे
शिवम दुबे आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 49.00 की औसत और 157.05 के स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां निकली। इतना ही नहीं आईपीएल 2023 में भी शिवम ने शानदार खेल दिखाया था। पिछले सीजन उन्होंने 16 मैचों में 38 औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन जड़े थे। हालांकि, उन्हें एक भी गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर केवल बल्लेबाजी की।
यह भी पढ़ें: DC vs SRH: हैदराबाद की अंधा-धुंध बल्लेबाजी से नेस्तानबूत हुई दिल्ली कैपिटल्स, 67 से झेलनी पड़ी शर्मनाक हार