Axar patel:मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच में मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें दोनों ही टीमें जीत के लिए भरसक प्रयास कर रही थी क्योंकि अभी तक यही दोनों टीम आईपीएल में ऐसी टीम रही है जिन्होंने इस आईपीएल में एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं की है और इस मुकाबले में शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया।
हालांकि इस मुकाबले में मिली हार के बाद दिल्ली के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल बिल्कुल खुश नजर नही आए और आइए आपको बताते हैं कैसे मुकाबले के बाद उन्होंने अपने कप्तान बारे में बड़ी बात कह दी।
अक्षर पटेल मुकाबले में मिली हार के बाद नाराज आए नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल(Axar patel) आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम एक भी मुकाबले में जीत दर्ज करने में असफल रही है। मुंबई के खिलाफ जैसे ही उनकी टीम को हार मिल गई तब उनसे जब यह सवाल किया गया कि क्या आप बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तब उन्होंने कहा कि मैं निचले क्रम पर बल्लेबाजी ठीक कर रहा हूं क्योंकि नीचे ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो आखिरी ओवर में तेजी से रन बना कर दें। इस बयान के बाद आइए आपको बताते हैं उन्होंने अपने कप्तान को लेकर कैसे एक बड़ा बयान दे दिया।
अक्षर पटेल ने डेविड वॉर्नर को लेकर कह दी ऐसी बात

दिल्ली कैपिटल्स के शानदार बल्लेबाज अक्षर पटेल ने अर्धशतक बनाकर मुंबई के खिलाफ अपनी टीम की स्थिति मजबूत कर दी थी वहीं दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर ने भी 47 गेंदों में 51 रनों की धीमी पारी खेली थी और इसी पारी को लेकर अक्षर पटेल(Axar patel) यह कहते नजर आए कि डेविड वॉर्नर एक शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वह चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण ही टीम को तेज शुरुआत नहीं मिल रही है।
अक्षर के इस बयान से साफ पता चल रहा था कि वह अपने कप्तान के रवैये से बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे हैं अब देखना यह है कि आने वाले मुकाबलों में डेविड वॉर्नर का रवैया कैसा रहता है क्योंकि उसके पहले सहवाग भी उनसे धीमी पारी को लेकर कुछ ऐसी ही बात कह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: डेविड वॉर्नर ने बीच मैदान पर दिखाया अपना घमंड, ललित यादव को दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल