Axar Patel: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है । अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उन्होंने पहले पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शतक के मदद से काफी बड़ा स्कोर बना लिया था । दूसरे पारी में बल्लेबाजी के दौरान भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने फिर एक बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 79 रनो की पारी खेली ।
Axar Patel ने बल्ले से फिर एक बार दिखाया दम
इस टेस्ट सीरीज में दोनो ही टीमों के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है मगर उन ही के बीच अक्षर पटेल ने इस सीरीज में बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था । वो गेंद से भले ही विफल रहे थे मगर बल्ले से उन्होंने कई बार अहम योगदान दिया था । आज भी वो अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए विराट कोहली के साथ मिलकर 150 से ज्यादा रनो की साझेदारी की साथ ही साथ उन्होंने भारतीय टीम के लिए 79 रनो की महत्वपूर्ण पारी भी खेली ।
Axar Patel ने कुहनेमैन के ओवर में लगाए दो छक्के
#INDvsAUS #axarpatel on 🔥,
See 👀 this beautiful six 😍 💖#AUSvsIND #India lead by 75 * #INDvAUS#wtcfinal#IndVsAus2023 #INDvsAUS4thTEST #ViratKohli #Kohli #ViralVideos#TeamIndia #NarendraModiStadium #CricketTwitter #Cricket #CricketAustralia #viratkholi#virat pic.twitter.com/Qxf2iKSnhn— Mahendra Kharat (@Mahendr62712799) March 12, 2023
अक्षर पटेल और विराट कोहली भारतीय टीम को एक अच्छी टोटल के ओर ले जा रहे थे तब ही ऑस्ट्रेलिया के कुहनेमैन गेंदबाजी करने आए जिसके एक ही ओवर में अक्षर पटेल ने दो छक्के जड़ दिए । कुहनेमैन के ओवर के दूसरे गेंद पर विराट कोहली ने स्ट्राइक अक्षर पटेल को दिया जिसके अगले ही गेंद पर अक्षर पटेल ने डीप मीडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया । फिर उन्होंने दो गेंद संभालकर खेला और कुहनेमैन के ओवर के आखिरी गेंद पर फिर एक बार क्रीज से बाहर आते हुए अक्षर पटेल ने मिडविकेट के फील्डर के ऊपर से छक्का जड़ दिया ।
सीरीज में ख्वाजा और विराट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है अक्षर
भारत में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस मैच से पहले किसी भी बल्लेबाज ने शतक नही जड़ा था लेकिन इस मैच में चार चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया । इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करे तो ख्वाजा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 333 रन बनाए है वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली ने 297 रन बनाए है । इन दोनों के बाद तीसरे स्थान पर अक्षर पटेल मौजूद है जिन्होंने 5 परियों में 264 रन बनाया है ।