एशिया कप 2023 को लेकर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है और इसके बाद से ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की भारतीय टीम के बारे में चर्चा तेज हो गई है। बताया यही जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करने वाले हैं। लेकिन वर्ल्ड कप में एक बार फिर से भारत के सबसे कमाल की कुल्चा जोड़ी नहीं देखने को मिलेगी। बल्कि इस जोड़ी को एक बार फिर से तोड़ा जाएगा और एक बहु लोकप्रिय खिलाड़ी को ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में जगह मिलने वाली है।
वर्ल्ड कप में भी टूट जाएगी कुल्चा जोड़ी

आपको बताते चलें कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के नाम को मिलाकर फैंस ने कुल्चा जोड़ी शब्द बनाया है और सोशल मीडिया पर अक्सर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के एक साथ नाम लेने के लिए कुल्चा जोड़ी शब्द का प्रयोग किया जाता है। लेकिन एशिया कप 2023 की टीम के ऐलान के दौरान यह जोड़ी टूट चुकी है और संभावना यह भी है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में भी यह जोड़ी एक साथ ना नजर आए।
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की ओर से इसके पीछे का कारण अत्यधिक विकल्प बताया गया है। उनका कहना है कि हमारे पास अभी भी बहुत सारे विकल्प हैं जिनके कारण से ही युजवेंद्र चहल को एशिया कप 2023 की टीम से बाहर किया गया है। जबकि कुलदीप यादव इस टीम का हिस्सा है और हो सकता है वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भी कुलदीप यादव इसी तरह टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बना रहे हैं बन रहे।
इस खिलाड़ी ने थोड़ी जोड़ी

गौरतलब है कि गुजरात से बिलॉन्ग करने वाले अक्षर पटेल ने इस कुल्चा जोड़ी को तोड़ दिया है। जब भी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर करने की नौबत आती है तो वह अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में लेने के कारण ही आती है। अक्षर पटेल एक बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इसके बावजूद भी उन्हें टीम में आगे मौका दिया जाता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी अक्षर पटेल ने कुछ खास कमाल नहीं किया। लेकिन यह भी हो सकता है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी अक्षर पटेल को ही मौका दिया जाए।
इसे भी पढ़ें:- क्रिकेट जगत में हुआ बड़ा चमत्कार, मरकर जिंदा हुआ ये महान क्रिकेटर, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को भी दे दी मात
8 चौके 13 छक्के, रणजी में ऋषभ पंत ने मचाया कोहराम, ठोक डाला इतिहास का सबसे तेज शतक