Ayesha Khan: बिग बाॉस 17 (Bigg Boss 17) का वीकेंड का वार शनिवार का दिन काफी दिलचस्प रहा। जहां फैंस को सलमान खान (Salman Khan) की घरवालों की क्लास लगाते देखा गया तो वहीं आयशा खान (Ayesha Khan) और मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) की बहस ने भी लोगों का ध्यान खींचा। लेकिन इन सबके बीच हाइलाइट रही बिग बॉस के घर में सलमान खान की अचानक एंट्री। जिसका कारण आयशा खान का बेहोश होना रहा। जिस पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिए।
बिग बॉस 17 के घर में Ayesha Khan हुई बेहोश?
दरअसल, प्रोमो मे देखने को मिला कि आयशा खान (Ayesha Khan) रुम से बाहर निकलते हुए चिल्लाती है और बेहोश हो जाती हैं, जिसे देखकर घरवाले घबरा जाते हैं। इसके बाद उसे मेडिकल रुम में ले जाते हैं जहां सलमान खान (Salman Khan) की भी एंट्री होती है। वहीं वह घर में एंट्री करते हुए कंटेस्टेंट को समझाते हुए दिखते हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने सवाल उठाए हैं कि यह ड्रामा था या रियल। वहीं कई लोगों ने आयशा खान को सपोर्ट किया है।
Ayesha Khan ने की खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश?
There is a rumour that Ayesha Khan did not faint but she attempted to self-harm. The video and footage might be cleverly cut and edited. The way the entire house reacted and was shocked, it surely did not look faint.
Earlier twice a week, she fainted and was shown falling on the… pic.twitter.com/9r5DDg9PC9
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 30, 2023
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की अपडेट्स देने वाले बिग बॉस तक ने एक ट्वीट में बताया, ऐसी अफवाह है कि आयशा खान (Ayesha khan) बेहोश नहीं हुई थीं बल्कि उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। शायद वीडियो और फुटेज को एडिट किया गया है, जिस तरह से पूरा घर का रिएक्शन था और हैरान थे यह सच में बेहोश जैसा नहीं लग रहा था। दरअसल, इससे पहले आयशा खान (Ayesha khan) हफ्ते में दो बार वह बेहोश हो गई थीं और उन्हें फर्श पर गिरते हुए दिखाया गया था। लेकिन इस बार नहीं दिखाया गया…यहां तक कि आयशा का चेहरा भी इस बार फुटेज में नहीं दिखाया गया।
यही कारण है कि सलमान को कंटेस्टेंट और स्थिति को शांत करने के लिए घर में जाने जरूरत पड़ी।इस खबर को जानने के बाद लोगों ने जमकर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कहा है कि अगर आयशा खान (Ayesha khan) खुद को नुकसान पहुंचाया है तो उन्हें शो से बाहर जाना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर ने मुनव्वर के हाथ में खून के होने की बात कही है। वहीं सच क्या है यह तो अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा।
सलमान खान लगाएंगे Ayesha Khan की क्लास
बता दें कि इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान मुनव्वर फारुखी के साथ-साथ आयशा खान की भी क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल वीकेंड के वार का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान आयशा से उनका मकसद पूछते हुए नजर आ रहे हैं जिसके जवाब में वह कहती है कि मुझे माफी चाहिए थी। इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि माफी आपको नेशनल टीवी पर चाहिए? सलमान फिर मुनव्वर से कहते है कि झगड़े हर एक बीच होते है लेकिन ऐसे नेशनल टीवी पर आकर नहीं है मुनव्वर,स्टैंड अप कॉमेडी में पता नहीं क्या-क्या बोल जाते हो यार, यहां पर मुंह नहीं खुलता आपका। जिस तरह आपका रिश्ता दिख रहा है वो नाराजगी वाला दिख नहीं रहा। ये क्या गेम चल रहे हैं यार।