Video: जिस युवा खिलाड़ी के लिए गौतम गंभीर ने लगाई जान, आज उसने किया कमाल, लगाए चौके छक्के और दिलाई लखनऊ को जीत

आईपीएल के 16 में संस्करण में लखनऊ की टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ था। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन यह फैसला उन्हीं के ऊपर भारी पड़ गया क्योंकि लखनऊ के बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। 20 ओवर में लखनऊ ने 193 रनों का विशाल स्कोर बना दिया और लखनऊ के सभी बल्लेबाजों ने इस दौरान शानदार बल्लेबाजी की लेकिन इस पारी में अगर किसी बल्लेबाज ने समा बांधा तो वह बल्लेबाज थे आयुष बडोनी जो भारत के एक युवा बल्लेबाज हैं। आइए आपको वीडियो में दिखाते हैं कैसे सिर्फ 23 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने दिल्ली के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

आयुष बडोनी ने आते ही दिल्ली के गेंदबाजों की ली जमकर खबर

Video: जिस युवा खिलाड़ी के लिए गौतम गंभीर ने लगाई जान, आज उसने किया कमाल, लगाए चौके छक्के और दिलाई लखनऊ को जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग पद की भूमिका जब से गौतम गंभीर ने संभाली है उसके बाद से ही वह युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) की जमकर तारीफ करते नजर आए हैं और आखिर क्यों गंभीर अपने इस बल्लेबाज पर खूब भरोसा करते हैं यह इस युवा बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में दिखा दिया। सिर्फ 7 गेंदों में आयुष बडोनी ने 18 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इस दौरान उनके सामने जो गेंदबाज भी आ रहा था वह उसकी गेंदों को बहुत आसानी से सीमा रेखा के पार पहुंचा रहे थे। आइए आपको दिखाते हैं वीडियो में कैसे आयुष बडोनी आगे बढ़कर तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार छक्के लगा रहे थे।

आयुष बडोनी ने लगाएं शानदार दो छक्के देखें वीडियो

लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) को आखिर क्यों आने वाले समय में भारत का भविष्य कहा जा रहा है यह उन्होंने दिल्ली के मुकाबले में दिखा दिया। आयुष बडोनी ने लखनऊ की पारी के आखिरी ओवर में चेतन साकरिया की गेंदों पर लगातार दो बड़े छक्के लगाए जिसकी बदौलत लखनऊ की टीम ने 190 रनों के आंकड़े को पार कर लिया और खुद गौतम गंभीर भी आयुष की इस दमदार पारी को देखकर बहुत खुश नजर आए और यह कहते नजर आए की आयुष आने वाले समय में भारत की कमान भी संभाल सकता है क्योंकि उनमें वह काबिलियत है कि वह विश्व के किसी भी गेंदबाज के खिलाफ चारों तरफ रन बना सकते हैं जो उन्होंने पहले मुकाबले में करके दिखाया।