Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इन दिनों बांग्लादेश में खेले जा रहे बीपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आ रहे है। वह इस लीग में रंगपुर राइडर्स टीम का प्रतिनिधत्व कर रहे है। बीपीएल 2024 (BPL 2024) में रंगपुर राइडर्स और ढाका डोमिनेटर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) मैच के दौरान विरोधी टीम के विकेटकीपर पर गुस्सा हो गए और बीच मैच में उससे बहस करने लगे इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Babar Azam ने लगाई विकेटकीपर को फटकार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बीपीएल 2024 (BPL 2024) में रंगपुर राइडर्स और ढाका डोमिनेटर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अपनी टीम रंगपुर के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पारी रंगपुर के पारी के 13 वें ओवर में ढाका के विकेटकीपर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर तंज कसा जिसके बाद बाबर आजम को गुस्सा आ गया और बीच मैदान पर ही विकेटकीपर से बहस करने लगे।
इस मामले को शांत करने के लिए मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर को भी आना पड़ा। बाबर आजम (Babar Azam) और ढाका के विकेटकीपर के बीच बहस क्यों हुई? इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है लेकिन बाबर आजम के गुस्से का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस जमकर वायरल कर रहे है।
देखें वीडियो,
Wicket Keeper: Babar ye T20 hai, test match nahi
Babar Azam: I’m not talking to you, I’m not talking to you 😭 pic.twitter.com/BrIgtTViCr
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) January 27, 2024
यह भी पढ़ें : सिंगर राहत फतह अली खान ने नौकर की चप्पल से की जमकर पिटाई, शर्मनाक VIDEO हुआ वायरल
ऐसा रहा मैच का हाल
बीपीएल 2024 (BPL 2024) में रंगपुर राइडर्स और ढाका डोमिनेटर के बीच खेले गए मैच में रंगपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) के 46 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में ढाका की टीम 16.3 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और बाबर की टीम ने यह मुकाबला 79 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। यह मैच बाबर आजम (Babar Azam) और ढाका राइडर्स के विकेटकीपर एम होसेन के बहस की वजह से भी सुर्खियों में बना हुआ है।