Babar Azam Forgot Pakistan After Coming To India, Ballads Sung In Praise

Babar Azam: गुरुवार, 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर सभी 10 टीमों के कप्तानों की एकत्रित होकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम को टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन ने होस्ट किया।

इस दौरान सभी टीमों के कप्तान ने पूछे गए सवालों के जवाब दिए और अब तक के भारत में उनके अनुभव को सभी के साथ साझा किया। इसी क्रम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भी भारत की मेहमान नवाजी की जमकर तारीफ की।

घर जैसा महसूस हो रहा है – Babar Azam

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तानी टीम का भारत में काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। हैदराबाद में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एयरपोर्ट पर पहुंच कर बाबर एंड कम्पनी का वेलकम किया। कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों और पत्रकारों ने भारत की इस मेजबानी की तारीफ की है।

इसी विषय पर बात करते हुए गुरुवार को बाबर आज़म (Babar Azam) ने कहा, “भारत में आतिथ्य सत्कार काफी अच्छा रहा है। हमें इतनी उम्मीद नहीं थी, हमें लगता है कि हम घर पर ही हैं।”

हालांकि, बाबर ने पाकिस्तानी फैंस के भारत न आ पाने पर भी खेद जताया। उन्होंने कहा, “मेहमान नवाजी अच्छी रही, लेकिन हमारे प्रशंसक आते तो बेहतर होता।” साथ ही उन्होंने हैदराबाद की बिरयानी की भी तारीफ की। आपको बता दें कि सुरक्षा कारणों के चलते केवल कुछ ही पाकिस्तानियों को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का वीजा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम

भारत – पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साहित हैं बाबर आज़म

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं। मगर साथ ही वे अन्य टीमों के साथहोने वाले मैचों पर भी फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

“भारत के खिलाफ पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं, लेकिन उस मैच से पहले पाकिस्तान को दो मैच और खेलने हैं, इसलिए हम मैच दर मैच ले रहे हैं।”

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से होगा, जबकि पाकिस्तान को नीदरलैंड और श्रीलंका का सामना करना होगा।

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’

"