Babar Azam Got Out After Scoring 13 Runs, Indian Fans Enjoyed On Social Media
Babar Azam got out after scoring 13 runs, Indian fans enjoyed on social media

पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच इस समय श्रीलंका के घरेलू मैदान गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला जा रहा है। दोनों टीमों में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है, इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद टीम ने एक अच्छी पारी का अंत पहले दिन के दौरान ही कर दिया। श्रीलंका की पहली पारी 312 रनों पर ऑलआउट हुई, जवाब में पाकिस्तान की टीम के भी 5 विकेट गिर चुके हैं। जिसमें से कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का विकेट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं मैच में अभी भी श्रीलंका की टीम मजबूत स्थिति में बनी हुई है।

बाबर आजम टेस्ट मैच में हुए फ्लॉप

Babar Azam
Babar Azam

आपको बताते चलें कि श्रीलंका के 312 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी पाकिस्तान टीम की हालत बहुत ही खराब हो रखी है, आधी पाकिस्तानी टीम केवल 101 रनों पर ही वापस लौट गई। जिसमें पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी शामिल रहे हैं। उनके विकेट बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है, फैंस बाबर आजम (Babar Azam) की बल्लेबाजी को ट्रोल करने में लगे हुए हैं। मैच में श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने बाबर को अपना शिकार बनाया

दरअसल इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए, इसके लिए उन्होंने 16 बॉल का भी प्रयोग कर लिया। पारी में बाबर आजम (Babar Azam) ने 2 चौके जरूर लगाए थे मगर वे किसी काम के नहीं यदि पारी लंबी नहीं रहती है तो। खैर अब पाकिस्तानी कप्तान को इंटरनेट पर खूब गालियां पड़ रही है, उन्हें ट्रोल करने वालों की संख्या लाखों की तदात में हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं बाबर आजम

https://twitter.com/Bazballin/status/1680871766913351682?s=20

https://twitter.com/notaexpertt/status/1680871270672486402?s=20

https://twitter.com/BabarFanGirl56/status/1680870907428864000?s=20

 

इसे भी पढ़ें:- “जो मैं करता हूं वो तुम्हारे…”, रिंकू सिंह को टीम इंडिया में मिली जगह, तो धोनी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

आयरलैंड दौरे के 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई रवाना, जसप्रीत बुमराह कप्तान, VVS लक्ष्मण को हेड कोच की ज़िम्मेदारी