Babar Azam : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा,बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 के लीग स्टेज में ही बाहर हो गई। जिसके बाद से अब ऐसी खबर आ रही की पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म सफ़ेद गेंद के क्रिकेट से इस्तीफा दे सकते है। बाबर आज़म के कप्तानी छोड़ने वाली खबर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आगे हम इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ेंगे Babar Azam
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई में टीम का विश्व कप 2023 में प्रदर्शन बहुत खराब रहा,इस दौरान कप्तान बाबर आज़म अपने नाम के अनुसार बल्लेबाज़ी भी नहीं कर पाएं,जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट,पूर्व क्रिकेटरों से लेकर फैंस ने बाबर आज़म की कप्तानी की खूब आलोचना किया। अब ऐसी खबर आ रही है की जल्द ही बाबर आज़म पाकिस्तान टीम की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे सकते है। उनकी कप्तानी में टीम विश्व कप 2023 से पहले खेले गए एशिया कप 2023 में फाइनल के लिए भी नहीं क्वालीफाई कर पाई थी।
कुछ ऐसा रहा विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को ख़िताब की दावेदारों में से एक माना जाता था लेकिन इस टीम ने पुरे टूर्नामेंट के दौरान अपने फैंस को अपने प्रदर्शन से खूब निराश किया,जिसके बाद से बाबर आज़म की खूब आलोचना हुई। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को श्रीलंका,नीदरलैंड,बांग्लादेश और न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ जीत हासिल हुई थी,जिसमे न्यूज़ीलैण्ड को छोड़कर बाकी सभी टीमें अन्य टीमों की अपेक्षा बहुत कमजोर थी।
पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के अंकतालिका में पांचवें पायदान पर रही थी। यह पहला मौका नहीं है जब बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में हार झेलना पड़ रहा है। इससे पहले टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021,टी२० वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का ख़िताब अपने नाम करने से चूक गई थी।